भागलपुर: पुलिस जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम को लेकर जल जीवन हरियाली के तहत तलाब के किनारे पौधारोपण किया गया. एसएसपी आशीष भारती और कहलगांव डीएसपी रेषू कृष्णा ने कहलगांव अनुमंडल के सनोखर थाना, रसलपुर और थाना अमडंडा थाना परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सनोखर थाना में पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
पेड़ को नहीं काटने की अपील
संगोष्ठी के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जल जीवन हरियाली के लिए आम लोगों जागरूक होना चाहिए. सभी को एक पौधा लगाना चाहिए और जल जीवन हरियाली को बढावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली को बढ़ाने के लिए अपने आस पास हो रहे जल की बर्बादी को रोकें. साथ ही लोगों को जल के महत्व के बारे में जानकारी दें. इस मौके एसएसपी ने पेड़ को नहीं काटने की अपील की.
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
सनोखर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, अमडंडा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने थाना परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान मुखिया शिव कुमार साह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता सनोखर थाना के एएसआई उमाशंकर सिंह, सिपाही अशोक कुमार यादव, विरेन्द्र सिंह ,दिलीप कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल और आम नागरिक मौजूद रहे.