भागलपुर: भागलपुर ट्रिपल आईटी की स्थापना सितंबर 2017 में हुई थी. भागलपुर ट्रिपल आईटी ने कई उपलब्धि हासिल की है और प्रसिद्धि भी प्राप्त की है. इसके अलावा पहले बैच के करीब 25 छात्र को देश विदेश के बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट कराया मिला है. यही वजह है भागलपुर ट्रिपल आईटी की चर्चा काफी हो रही है.
'मैंने अपने 34 साल के एक्सपीरियंस के आधार पर भागलपुर ट्रिपल आईटी में काम किया है. कई ऐसे फैकेल्टी को अपने साथ जोड़ा जिससे कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ नई तकनीक के साथ जोड़ा जा सके. जिसका फायदा यहां के छात्र को मिल रहा है. यहां देश और विदेश के नामचिन और प्रसिद्ध कंपनी के द्वारा छात्रों को ऑफर किया जा रहा है. हाल ही में करीब 17 लाख के पैकेज पर अमेजन ने एक छात्र का चयन किया. जिसके बाद सप्ताह भर पहले ही 13 लाख के पैकेज पर यहां के छात्रों को चयनित किया गया.'- प्रोफेसर अरविंद चौबे,भागलपुर ट्रिपल आईटी ,निदेशक
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाकर बनी थी सरकार, अब आसमान छूती कीमतों के आगे नजर आ रहे बेबस
14 कंपनियों से प्लेसमेंट
हालांकि ट्रिपल आईटी भागलपुर का अपना भवन नहीं है. तत्काल भागलपुर ट्रिपल आईटी भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में एक भवन में चल रहा है. हाल ही में ट्रिपल आईटी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, लगभग 100 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी भवन का निर्माण होना है. पहले बैच की उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए भागलपुर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने बताया कि 2017 में स्थापना होने के बाद पहले डायरेक्टर के रूप में मुझे यहां काम करने का मौका मिला है.