ETV Bharat / state

भागलपुर में लाइसेंसी हथियार को निशाना बना रहे चोर, भाजपा नेता के घर से पिस्टल की चोरी - Etv Bharat Bihar

घर से नकदी व जेवर की चोरी आम बात है पर अगर लाइसेंसी हथियार की चोरी होने लगे तो यह आश्चर्य की बात होगी. ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Crime News) से आया है. जहां अब चोर नकदी और जेवरात नहीं लाइसेंसी हथियार को निशाना बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में लाइसेंसी हथियार को निशाना बना रहे चोर
भागलपुर में लाइसेंसी हथियार को निशाना बना रहे चोर
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 3:29 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अब चोर नकदी व जेवरात नहीं लाइसेंसी हथियार (Weapon Stolen In Bhagalpur) चुरा रहे हैं. अब तक ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र सैदपुर का है. जहां भाजपा नेता के घर से लाइसेंसी पिस्टल की चोरी हो गई है. इस चोरी से पुलिस भी आश्चर्य कर रही है, क्योंकि भागलपुर में अब तक ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है कि आखिर चोर लाइसेंसी हथियार क्यों चुरा रहे हैं ?

यह भी पढ़ेंः सहरसा: CS के बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल और कारतूस की चोरी, SP ने किया निलंबित

दरअसल, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भाजपा नेता जितेंद्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह की लाइसेंसी पिस्टल (Pistol Stolen In Bhagalpur) घर से चोरी हो गई. चोरी की घटना को लेकर भाजपा नेता ने गोपालपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार भाजपा नेता के घर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

आश्चर्य कर रहे लोगः भाजपा नेता गुलाबी सिंह ने बताया कि जब हम तैयार होकर घर से निकलने लगे तो पिस्टल जिस जगह रखा था वहां पर नहीं मिला. परिजनों से इस बारे में पूछा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. इस तरह की घटना को लेकर घर में कौतुहल का महौल हो गया है. सभी आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर पिस्टल किसने चुरा लिया. पड़ोस में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है कि चोर कहीं पिस्टल चुराकर कोई घटना को तो नहीं अंजाम देने वाला है.

व्यवसाई के घर से भी राइफल चोरी हुई थीः पिछले कुछ दिनों पहले नवगछिया बाजार के व्यवसाई के घर से लाइसेंसी राइफल की चोरी कर ली गई थी. हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राइफल बरामद कर चोर कि गिरफ्तार कर लिया था. वहीं ताजा मामला गोपालपुर में सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है कि चोर लाइसेंसी हथियार क्यों चुरा रहे हैं. कहीं चोर कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग तो नहीं कर रहा.

'' भाजपा नेता के घर से लाइसेंसी पिस्टल की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.'' -नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अब चोर नकदी व जेवरात नहीं लाइसेंसी हथियार (Weapon Stolen In Bhagalpur) चुरा रहे हैं. अब तक ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र सैदपुर का है. जहां भाजपा नेता के घर से लाइसेंसी पिस्टल की चोरी हो गई है. इस चोरी से पुलिस भी आश्चर्य कर रही है, क्योंकि भागलपुर में अब तक ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है कि आखिर चोर लाइसेंसी हथियार क्यों चुरा रहे हैं ?

यह भी पढ़ेंः सहरसा: CS के बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल और कारतूस की चोरी, SP ने किया निलंबित

दरअसल, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भाजपा नेता जितेंद्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह की लाइसेंसी पिस्टल (Pistol Stolen In Bhagalpur) घर से चोरी हो गई. चोरी की घटना को लेकर भाजपा नेता ने गोपालपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार भाजपा नेता के घर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

आश्चर्य कर रहे लोगः भाजपा नेता गुलाबी सिंह ने बताया कि जब हम तैयार होकर घर से निकलने लगे तो पिस्टल जिस जगह रखा था वहां पर नहीं मिला. परिजनों से इस बारे में पूछा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. इस तरह की घटना को लेकर घर में कौतुहल का महौल हो गया है. सभी आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर पिस्टल किसने चुरा लिया. पड़ोस में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है कि चोर कहीं पिस्टल चुराकर कोई घटना को तो नहीं अंजाम देने वाला है.

व्यवसाई के घर से भी राइफल चोरी हुई थीः पिछले कुछ दिनों पहले नवगछिया बाजार के व्यवसाई के घर से लाइसेंसी राइफल की चोरी कर ली गई थी. हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राइफल बरामद कर चोर कि गिरफ्तार कर लिया था. वहीं ताजा मामला गोपालपुर में सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है कि चोर लाइसेंसी हथियार क्यों चुरा रहे हैं. कहीं चोर कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग तो नहीं कर रहा.

'' भाजपा नेता के घर से लाइसेंसी पिस्टल की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.'' -नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, गोपालपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.