ETV Bharat / state

भागलपुर: नारायणपुर अंचल में पुनर्वास के लिए विस्थापितों ने दिया धरना - नारायणपुर में विस्थापित लोगों ने धरना दिया

नारायणपुर अंचल परिसर में दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा और विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में सन 1976 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए लोगों ने पुनर्वास की मांग के लिए एक दिवसीय धरना दिया. इस मामले में अधिकारियों ने भरोसा दिया.

zone
विस्थापितों ने दिया धरना
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:35 AM IST

भागलपुर: जिला के नारायणपुर अंचल परिसर में दलित पूनिया शोषण मुक्ति मोर्चा और विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस धरना का नेतृत्व मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी, मो. शमशाद अली, गणेश जुल्म खिलाफी, जेपी दास, उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. धरना में विस्थापितों ने कहा कि 1976 से गंगा कटाव के बाद हम लोग भारत सरकार, बिहार सरकार की जमीन पर या गंगा के बांध पर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया है.

विस्थापितों ने सौंपा ज्ञापन

महेंद्र सिंह पर्चाधारी और मो. शमशाद अली ने कहा कि जिन 80 लोगों को जमीन मुहैया करायी गयी है. वह जमीन गड्ढे में है. जिसके कारण वहां घर बना पाना मुश्किल है. प्रखंड के नारायणपुर, चकरामी, दुधेला, सिंहपुर पश्चिम, बलाहा, सतियारा में विस्थापित पुनर्वास की बाट जोह हो रहा है. धरना का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया.

'जमीन खोजने में आप लोग भी मदद कीजिए. पर्चा दिलाने में हर संभव प्रयास करूंगा. तालाब, पोखर वाले जमीन पुनर्वास के लिए नहीं हो सकता है, क्योंकि वहां सालों भर पानी रहता है. कोई बास का जमीन है तो आप लोगों को जमीन मिलेगा.'- अजय कुमार सरकार, सीओ

'मुख्यमंत्री बास योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए आपको 60 हजार की राशि मदद के लिए सरकार देगी. गड्ढेवाली जमीन को सरकारी योजना से भरवाया जाएगा. 245 ऐसे भूमिहीन व्यक्ति हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, लेकिन भूमिहीन होने के कारण घर नहीं बना पाए हैं. जमीन मुहैया होने पर योजना का लाभ मिलेगा.' - हरीमोहन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

भागलपुर: जिला के नारायणपुर अंचल परिसर में दलित पूनिया शोषण मुक्ति मोर्चा और विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस धरना का नेतृत्व मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी, मो. शमशाद अली, गणेश जुल्म खिलाफी, जेपी दास, उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. धरना में विस्थापितों ने कहा कि 1976 से गंगा कटाव के बाद हम लोग भारत सरकार, बिहार सरकार की जमीन पर या गंगा के बांध पर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया है.

विस्थापितों ने सौंपा ज्ञापन

महेंद्र सिंह पर्चाधारी और मो. शमशाद अली ने कहा कि जिन 80 लोगों को जमीन मुहैया करायी गयी है. वह जमीन गड्ढे में है. जिसके कारण वहां घर बना पाना मुश्किल है. प्रखंड के नारायणपुर, चकरामी, दुधेला, सिंहपुर पश्चिम, बलाहा, सतियारा में विस्थापित पुनर्वास की बाट जोह हो रहा है. धरना का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया.

'जमीन खोजने में आप लोग भी मदद कीजिए. पर्चा दिलाने में हर संभव प्रयास करूंगा. तालाब, पोखर वाले जमीन पुनर्वास के लिए नहीं हो सकता है, क्योंकि वहां सालों भर पानी रहता है. कोई बास का जमीन है तो आप लोगों को जमीन मिलेगा.'- अजय कुमार सरकार, सीओ

'मुख्यमंत्री बास योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए आपको 60 हजार की राशि मदद के लिए सरकार देगी. गड्ढेवाली जमीन को सरकारी योजना से भरवाया जाएगा. 245 ऐसे भूमिहीन व्यक्ति हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, लेकिन भूमिहीन होने के कारण घर नहीं बना पाए हैं. जमीन मुहैया होने पर योजना का लाभ मिलेगा.' - हरीमोहन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.