भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण आम लोगों का जीवन खासा प्रभावित है. सबसे अधिक परेशानी दूसरे राज्यों में रहकर कमाने-खाने वाले लोगों के सामने आन पड़ी है. लोग अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंस गए हैं. ऐसा ही मामला रविवार को भागलपुर से सामने आया.
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में प्राइवेट जॉब करने वाले कानपुर के 3 निवासी अपने घर यूपी जाने से लिए दर-दर भटक रहे हैं. रविवार को वे पैदल चलते-चलते भागलपुर पहुंचे तब ईटीवी भारत संवाददाता ने उनकी सुध ली. इन लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
पैदल चलकर पहुंचे भागलपुर
बता दें कि कानपुर के 3 निवासी पूर्णिया से पैदल भागलपुर के स्टेशन चौक पहुंचे. तीनों लोगों के पास खाने-पीने और रहने का कोई संसाधन नहीं है. वहीं, इनके पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं. ऐसे में इन तीनों ने जिला प्रशासन से कानपुर भेजे जाने की गुहार लगाई है.