ETV Bharat / state

भागलपुर: बैंक से पैसा निकालने के लिए लोगों की जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - coronavirus news

भागलपुर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जनधन खाता से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में जमा हो रही है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:12 PM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर और रंगरा में जन धन खाते से खाताधारी को राशि लेने में एक तो काफी वक्त लग रहा है. वहीं दूसरी ओर वहां कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद हैं. लेकिन लोग अपने खाते से पैसा निकालने के चक्कर में कोई भी नियम का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है.

सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
अपने खाते से पैसा निकालने के लिए नाथनगर बैंक पहुंची लाभुक रानी देवी ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़ी हैं. लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि घर में पैसा खत्म हो गया है, इसलिए पैसे की जरूरत है. वहीं नौगछिया के रंगरा यूको बैंक में तो बैंक मैनेजर के कहने के बावजूद पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है.

बैंक मैनेजर श्वेता तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जनधन खाता धारकों के खाते में पैसा भेजा गया है. इसलिए लोगों की यहां पर भीड़ जमा हो गई है. बैंक के स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को पैसा दिया जा रहा है. लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

bhagalpur
बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़

पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़
बता दें कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे देश में लगाया गया है. इस दौरान गरीब परिवार के परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनधन खाता धारक के खाते में रुपये भेजा है. जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में जमा हो रही है.

भागलपुर: जिले के नाथनगर और रंगरा में जन धन खाते से खाताधारी को राशि लेने में एक तो काफी वक्त लग रहा है. वहीं दूसरी ओर वहां कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद हैं. लेकिन लोग अपने खाते से पैसा निकालने के चक्कर में कोई भी नियम का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है.

सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
अपने खाते से पैसा निकालने के लिए नाथनगर बैंक पहुंची लाभुक रानी देवी ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़ी हैं. लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया है. उन्होंने कहा कि घर में पैसा खत्म हो गया है, इसलिए पैसे की जरूरत है. वहीं नौगछिया के रंगरा यूको बैंक में तो बैंक मैनेजर के कहने के बावजूद पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है.

बैंक मैनेजर श्वेता तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जनधन खाता धारकों के खाते में पैसा भेजा गया है. इसलिए लोगों की यहां पर भीड़ जमा हो गई है. बैंक के स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को पैसा दिया जा रहा है. लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

bhagalpur
बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़

पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़
बता दें कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन पूरे देश में लगाया गया है. इस दौरान गरीब परिवार के परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनधन खाता धारक के खाते में रुपये भेजा है. जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में जमा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.