ETV Bharat / state

भागलपुर: तबलीगी जमात में शामिल जिले के 12 लोगों का लगाया जा रहा पता - तबलीगी जमात में शामिल लोगों की की जा रही तलाश

तबलीगी जमात के कारण देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसी कारण इसमें शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, जिले से भी 12 लोगों के इस जमात में शामिल होने की सूचना है. जिसकी तलाश की जा रही है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:49 PM IST

भागलपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी दी है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले आए हैं जिसमें से 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तबलीगी जमात के कारण 4 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हुए है. वहीं, जिले के भी 12 लोगों के इस जमात में शामिल होन की सूचना है. जिसको पुलिस तलाश कर रही है.

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि तबलीगी जमात में जिले के लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. साथ ही भागलपुर के अलावा अन्य जगहों से भी वहां जाने की सूचना प्राप्त हुई. जो भागलपुर के आसपास का ही एरिया हैं. अभी तक कोई पुख्ता सूची नहीं मिली है, लेकिन हमें दिल्ली पुलिस की ओर से जो सूची उपलब्ध कराई गई, उसमें भागलपुर जिले के 2 लोगों का नाम दिखाया जा रहा था. वो नवगछिया के रंगरा चौक के रहने वाले थे, लेकिन वह भी दिल्ली में ही क्वारेंटाइन हैं.

भागलपुर
तबलीगी जमात के लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन सख्त

'लिस्ट के आधार पर की जा रही कार्रवाई'

इसके अलावे एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दिया कि दिल्ली पुलिस की ओर से एक और लिस्ट मिली है. जिसमें बताया गया है कि 10 लोग भागलपुर के हैं जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिसमें से कुछ को हमने ट्रेस किया है. उसमें से 8 लोग दिल्ली में हैं. 2 लोग पिरपैंती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों घर पर ही हैं. उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है. हमें जो भी सूचानाएं मिल रही है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों के नामों की लिस्ट मिल रही है. मेडिकल टीम से उसका जांच करवाकर क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर बरती जा रही सर्तकता

बता दें कि लॉक डाउन होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसी कारण से जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारी को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.

भागलपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी दी है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले आए हैं जिसमें से 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तबलीगी जमात के कारण 4 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हुए है. वहीं, जिले के भी 12 लोगों के इस जमात में शामिल होन की सूचना है. जिसको पुलिस तलाश कर रही है.

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि तबलीगी जमात में जिले के लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. साथ ही भागलपुर के अलावा अन्य जगहों से भी वहां जाने की सूचना प्राप्त हुई. जो भागलपुर के आसपास का ही एरिया हैं. अभी तक कोई पुख्ता सूची नहीं मिली है, लेकिन हमें दिल्ली पुलिस की ओर से जो सूची उपलब्ध कराई गई, उसमें भागलपुर जिले के 2 लोगों का नाम दिखाया जा रहा था. वो नवगछिया के रंगरा चौक के रहने वाले थे, लेकिन वह भी दिल्ली में ही क्वारेंटाइन हैं.

भागलपुर
तबलीगी जमात के लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन सख्त

'लिस्ट के आधार पर की जा रही कार्रवाई'

इसके अलावे एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दिया कि दिल्ली पुलिस की ओर से एक और लिस्ट मिली है. जिसमें बताया गया है कि 10 लोग भागलपुर के हैं जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिसमें से कुछ को हमने ट्रेस किया है. उसमें से 8 लोग दिल्ली में हैं. 2 लोग पिरपैंती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों घर पर ही हैं. उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है. हमें जो भी सूचानाएं मिल रही है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों के नामों की लिस्ट मिल रही है. मेडिकल टीम से उसका जांच करवाकर क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर बरती जा रही सर्तकता

बता दें कि लॉक डाउन होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसी कारण से जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारी को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.