भागलपुरः जिले के मायागंज के कोइरी टोला और आसपास के मोहल्लों में सूअरों की मौत लगातार हो रही है. जिससे शहर के लोग काफी भयभीत हैं, पहले ही लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से काफी सहमे हुए थे. वहीं, अब लगातार हो रही सूअरों की मौत से लोग और भी डर गए हैं.
गंभीर हुआ जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने सूअरों की मौत को काफी गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ साफ-सफाई और दवाई का भी वितरण कराया है. भागलपुर के प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने कहा कि पटना से डॉक्टरों की विशेष टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. सूअरों की मौत के मामले में जांच करने आई जांच टीम ने पाया कि सूअरों में बुखार के कारण मौत हो रही है.
'लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं'
प्रभारी डीएम ने लोगों को इस मामले में भयभीत नहीं होने की अपील की है. सैम्पल की रिपोर्ट आने में लगभग 10 दिन लगने की बात बताई जा रही है. यही वजह है कि लोगों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि की ये फ्लू सूअर से सूअर में ही फैलता है. इसलिए लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि मायागंज इलाके में सूअरों के मरने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. हालांकि प्रभावित मोहल्लों में मरे सूअरों के दुर्गंध से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर निगम कर्मचारी कर रहे हैं.