भागलपुर: पूरे देश में नये मोटर वाहन अधिनियम 2019 काफी सुर्खियों में है. इस अधिनियम के तहत नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना का प्रावधान है. जिले में एक पुलिसकर्मी को वाहन चेंकिग के दौरान लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग उसके साथ धक्का मुक्की पर उतर आए.
मामला शहर के मनाली चौक का है. पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों उल्लंघन में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोकी. लेकिन वह भागने लगा. महिला पुलिसकर्मी ने उसका पीछा कर रोका. वह व्यक्ति हेलमेट पहन कर हंगामा करने लगा. इसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
'लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया'
इसके साथ पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी के मदद के लिए वहां पहुंचा. लोग वहां हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग मेरे साथ मारपीट पर उतर गए. मेरे साथ लोग धक्का मुक्की करने लगे. इसके साथ महिला पुलिकर्मी के साथ भी लोग अभद्र व्यवहार करने लगे. यह सब वहां काफी देर तक चलता रहा.