ETV Bharat / state

परेशानियों में जी रहे हैं रेशम नगरी की पहचान बनाने वाले बुनकर, शुद्ध पीने का पानी भी नसीब नहीं

पाइप लाइन जगह-जगह लिकेज है. जिससे बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक कर चुके हैं.

भागलपुर में पानी की समस्या
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:34 PM IST

भागलपुरः इस जिले की पहचान रेशम नगरी के रूप में है. लेकिन इस पहचान को जिंदा रखने वाले बुनकरों का जीवन ही परेशानियों का पर्याय बन गया है. स्थानीय बुनकर बताते हैं कि एक तो उनका धंधा मुश्किल में है और जो थोड़ी बहुत कमाई होती भी है, वो परिवार के इलाज में लग जाता है.

6 महीने से पी रहे हैं गंदा पानी
दरअसल, नाथनगर स्थित चंपानगर मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पिछले 6 महीने से पीने के पानी में बहुत गंदगी आ रही है. जल का स्तर नीचे चले जाने से इसे ही पीने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. लेकिन अब परिवार के लोग बीमार होने लगे हैं.

पूरी रिपोर्ट

लिकेज है पाईप लाइन
पाइप लाइन जगह-जगह लिकेज है. जिससे बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक कर चुके हैं. अधिकारी आते हैं और समस्या देखकर चले जाते हैं, लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. वहीं, नगर निगम के एक कर्मी ने बताया कि लिकेज की वजह से बरसात में समस्याएं आती हैं, इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

भागलपुरः इस जिले की पहचान रेशम नगरी के रूप में है. लेकिन इस पहचान को जिंदा रखने वाले बुनकरों का जीवन ही परेशानियों का पर्याय बन गया है. स्थानीय बुनकर बताते हैं कि एक तो उनका धंधा मुश्किल में है और जो थोड़ी बहुत कमाई होती भी है, वो परिवार के इलाज में लग जाता है.

6 महीने से पी रहे हैं गंदा पानी
दरअसल, नाथनगर स्थित चंपानगर मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पिछले 6 महीने से पीने के पानी में बहुत गंदगी आ रही है. जल का स्तर नीचे चले जाने से इसे ही पीने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. लेकिन अब परिवार के लोग बीमार होने लगे हैं.

पूरी रिपोर्ट

लिकेज है पाईप लाइन
पाइप लाइन जगह-जगह लिकेज है. जिससे बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक कर चुके हैं. अधिकारी आते हैं और समस्या देखकर चले जाते हैं, लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. वहीं, नगर निगम के एक कर्मी ने बताया कि लिकेज की वजह से बरसात में समस्याएं आती हैं, इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

Intro:bh_bgp_01_nigam_ke_gande_pani_ki_wajah_se_beemar_ho_rahe_bunkar_pkg_7202641

भागलपुर रेशमी शहर के नाम से भी जाना जाता है भागलपुरी रेशम की पहचान पूरे देश और दुनिया में है लेकिन विषम को तैयार करने वाले बुनकरों की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है बुनकरों को पीने के लिए साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है गंदी पानी पीने की वजह से भूलकर और उनके परिवार बीमार हो रहे हैं और उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा परिवार के बीमारी के इलाज पर खर्च हो रहा है बुनकरों का पूरा तब का इस समस्या को लेकर काफी आक्रोशित है और सरकार के कुव्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है बुनकर लगातार गंदे पानी की शिकायत लेकर निगम के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन निगम के लोग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।


Body:मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के कर्मचारी नाथनगर के चंपानगर मोहल्ले में जाकर पानी की समस्या को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पाइपलाइन मेल लीकेज होने की वजह से बरसात और गंदे नाले का पानी पाइप लाइन में आ रहा है जिसे लोगों को पीना पड़ रहा है और इसी गंदे पानी को पीने की वजह से बुनकर और उनके परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं सरकार हर चुनाव में बुनकरों की बेहतरी के लिए दावे करती है लेकिन दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं।


Conclusion:बुनकरों की माली हालत खराब होने की वजह से अपने बीमार परिवार के इलाज करवाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और साथ ही साथ बुनकरों के रोजी-रोटी पर भी आफत आ जाती है सरकार ने वैसे तो बुनकरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है लेकिन कोई भी योजना धरातल पर फिलहाल नहीं दिख रही है और बुनकर 2 जून की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं । जहां एक तरफ बुनकर विभागीय अनदेखी का नगर निगम पर विभागीय अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारी का कहना है कि अभी तक उन्हें शिकायत नहीं मिली थी जैसे ही उन्हें शिकायत मिली है वह समस्या के निदान के लिए पहुंच चुके हैं । नगर निगम के वरीय पदाधिकारी के बाहर रहने की वजह से पदाधिकारि से बात नहीं हो पाई है लेकिन नगर निगम के लोग इस समस्या का निदान करने पहुंच गए है ।

बाइट:बुनकर
बाइट:मो सिकंदर ,पलम्बर, नगर निगम ,भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.