भागलपुरः जिले में कोरोना जांच कराने गए लोगों ने जमकर बवाल काटा. हंगामा बढ़ता देख नशा मुक्ति केंद्र में बने निबंधन काउंटर के मुख्य दरवाजा को बंद कर दिया गया. हंगामे की खबर सिविल सर्जन तक पहुंची तो शाम में सैंपल लेने की बात कही गई. इस दौरान कई लोग बिना जांच कराए घर लौट गए.
'भगवान भरोसे स्वास्थ्य विभाग'
जांच कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि 4 दिनों से जांच कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन सैंपल नहीं लिया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे है. कोरोना से निपटने को लेकर विभाग गंभीर नहीं है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
'पटना से रिपोर्ट आने में होती है देरी'
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में रोजाना 100 के आसपास कोरोनावायरस की जांच हो रही है. बाकी सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. वहां से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वालों की रिपोर्ट पहले भेज दी जाती है. नेगेटिव की रिपोर्ट बाद में आती है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में लगातार सैंपल लिया जा रहा है.
बता दें कि जिनका सैंपल 12 जुलाई को लिया गया था. उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. कई लोग कोरोना के लक्षण होने के बावजदू रिपोर्ट नहीं होने के कारण अस्पताल का चक्कर लगा रहे है. जिनका सुध लेने वाला कोई नहीं है.