भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पारण परेड का भव्य आयोजन (Paran Parade In Bhagalpur) किया गया. नाथनगर के सीटीएस मैदान में प्रशिक्षु सिपाहियों और एएसआई के द्वारा पारंपरिक पारण परेड की प्रस्तुति दी गई है. इस मौके पर डीआईजी विवेकानंद ने परेड के बाद 88 एएसआई रैंक के लिपिकों को शपथ दिलाई और उन्हें सम्मानित करने के किया. डीआईजी ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी एएसआई जहां भी जाएंगे. उम्मीद है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे.
ये भी पढे़ं- सीटीएस मैदान नाथनगर में पारण परेड: एएसआई रैंक के 88 लिपिक को दिलायी शपथ
भागलपुर में पारण परेड का आयोजन: जिले के नाथनगर सीटीएस मैदान (Nathnagar CTS Maidan) में ट्रेनिंग के बाद दिए जा रहे पारण परेड में प्रशिक्षु सिपाहियों और एएसआई ने हर साल की तरह पारंपरिक पारण परेड की प्रस्तुति दी. जिसके बाद वहां मौजूद रेंज डीआईजी विवेकानंद ने परेड का निरीक्षण किया और वहां कुल 88 एएसआई रैंक के लिपिकों को शपथ दिलाई और उन्हें सम्मानित करने के बाद यहां दिए जाने वाले प्रशिक्षण के तौर तरीके की सराहना की.
इधर डीआईजी ने कहा कि सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने काफी मेहनत किया है. उसके बाद यहां इतना बढ़िया सिपाही प्रशिक्षण केंद्र है. जो पूरे बिहार में सबसे बढ़िया केंद्र है. इस पारण परेड कार्यक्रम में डीआईजी विवेकानंद के अलावे सीटीएस प्राचार्य मिथिलेश कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावे कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं- उत्पाद विभाग को मिले 279 जवान, CRPF प्रशिक्षण केंद्र में हुई पासिंग आउट परेड, देखें VIDEO
"आज हमलोगों को 88 ट्रेनी एएसआई मिले हैं. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सारे अनुभवी एएसआई जहां भी जाएंगे. उम्मीद है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे. यहां सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने काफी मेहनत किया है. उसके बाद यहां इतना बढ़िया सिपाही प्रशिक्षण केंद्र है". - विवेकानंद, डीआईजी, भागलपुर