ETV Bharat / state

नवगछिया में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला और जर्दा जब्त - Panamsala smuggling banned in Bihar

रविवार को शहरी क्षेत्र के जनक सिंह रोड से पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा और पान मसाला जब्त किया है. जब्त पान मसाला का बाजार मूल्य करीब एक लाख चालीस हजार बताई जा रही है.

प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त
प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:00 PM IST

भागलपुरः यहां के नवगछिया में पान मसाला पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में पान मसाले की खुलेआम बिक्री हो रही है. रविवार को शहरी क्षेत्र के जनक सिंह रोड से पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा और पान मसाला जब्त किया है. पिकअप चालक नावादा निवासी सुजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

शहरी क्षेत्र के कई दुकानों पर होनी थी डिलीवरी

मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया जनक सिंह रोड में सुबह प्रतिबंधित गुटखा लदे पिकअप को जब्त किया गया है. चालक सुजीत ने पूछताछ में बताया कि भागलपुर से नवगछिया गुटखा लेकर आया था. शहरी क्षेत्र के दुकानदार संतोष चौधरी और अमित जलान के यहां गुटखा की डिलीवरी होनी थी.

प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त
प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त

1.40 लाख का माल जब्त

जब्त पान मसाला की बाजार मूल्य करीब एक लाख चालीस हजार बताई जा रही है. सहायक अवर निरिक्षक चन्द्रिका राम के बयान पर नवगछिया थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

भागलपुरः यहां के नवगछिया में पान मसाला पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में पान मसाले की खुलेआम बिक्री हो रही है. रविवार को शहरी क्षेत्र के जनक सिंह रोड से पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा और पान मसाला जब्त किया है. पिकअप चालक नावादा निवासी सुजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

शहरी क्षेत्र के कई दुकानों पर होनी थी डिलीवरी

मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया जनक सिंह रोड में सुबह प्रतिबंधित गुटखा लदे पिकअप को जब्त किया गया है. चालक सुजीत ने पूछताछ में बताया कि भागलपुर से नवगछिया गुटखा लेकर आया था. शहरी क्षेत्र के दुकानदार संतोष चौधरी और अमित जलान के यहां गुटखा की डिलीवरी होनी थी.

प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त
प्रतिबंधित पानमसाला और जर्दा जब्त

1.40 लाख का माल जब्त

जब्त पान मसाला की बाजार मूल्य करीब एक लाख चालीस हजार बताई जा रही है. सहायक अवर निरिक्षक चन्द्रिका राम के बयान पर नवगछिया थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.