भागलपुरः यहां के नवगछिया में पान मसाला पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में पान मसाले की खुलेआम बिक्री हो रही है. रविवार को शहरी क्षेत्र के जनक सिंह रोड से पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा और पान मसाला जब्त किया है. पिकअप चालक नावादा निवासी सुजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
शहरी क्षेत्र के कई दुकानों पर होनी थी डिलीवरी
मामले को लेकर नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया जनक सिंह रोड में सुबह प्रतिबंधित गुटखा लदे पिकअप को जब्त किया गया है. चालक सुजीत ने पूछताछ में बताया कि भागलपुर से नवगछिया गुटखा लेकर आया था. शहरी क्षेत्र के दुकानदार संतोष चौधरी और अमित जलान के यहां गुटखा की डिलीवरी होनी थी.
1.40 लाख का माल जब्त
जब्त पान मसाला की बाजार मूल्य करीब एक लाख चालीस हजार बताई जा रही है. सहायक अवर निरिक्षक चन्द्रिका राम के बयान पर नवगछिया थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.