भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज मिरहट्टी पंचायत के स्थानडीह गांव में एक 16 वर्षीय युवक की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई. युवक की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया. मृतक युवक का नाम सुपर कुमार बताया गया है. परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी युवक पर ही थी. घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: बिजली की चिंगारी से घर मे लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
घर की बिजली ठीक करने के दौरान लगा झटका
यह उस समय हुई जब युवक घर की बिजली ठीक कर रहा था. इसी क्रम में युवक घर के ही बगल से गुजरे 11 हजार वॉल्ट की तार की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर गया. उसके परिजन उसे डाॅक्टर के यहां ले जाने के बदले घरेलू उपचार करने लगें. इसके कारण युवक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें : नवादा: बिजली के खंभे पर चढ़ा मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक, घंटों बिजली रही बाधित
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
युवक की मौत के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रमीणों का कहना है कि बिजली का झटका लगने के बाद अगर युवक को समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती. जानकारी के अभाव में घरवाले उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए घरेलू उपचार करने लगे.