भागलपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. तस्करों द्वारा आये दिन नए-नए तरीके इजात किये जा रहे हैं. बिहार पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी मेंनवगछिया पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को कदवा थाना क्षेत्र के बालू घाट सड़क पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा है. जांच के दौरान युवक के मोटरसाइकिल की डिक्की से विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई. वही पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक आलोक कुमार ने घर में और शराब होने की बात कही है. जहां से पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वही दो देसी कट्टा, चार गोली, विंडोलिया और मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है.
इसे भी पढ़ें : ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था युवक: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक पकड़ा बासा से ठाकुर जी कचहरी टोला शराब की डिलीवरी करने जा रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाया और शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक पकड़ा गया. वही उसके घर से हथियार भी बरामद किए गए.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक पकड़ा बासा से ठाकुर जी कचहरी टोला शराब की डिलीवरी करने जा रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाया और शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक पकड़ा गया. वही उसके घर से हथियार भी बरामद किए गए. वहीं दूसरी घटना में इस्माइलपुर पुलिस ने बेदी राय टोला निवासी विद्यानंद राय के घर पर पश्चिम भीट्टा निवासी राहुल कुमार रंगदारी मांगने के दौरान गोली चला दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है." :- सुशांत कुमार सरोज, एसपी नवगछिया
बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी: बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete liquor ban in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार (cm Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान को दरकिनार करते हुए अपराध और घरेलू हिंसा को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया था. लेकिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है.
ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना