ETV Bharat / state

भागलपुर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक की मौत, दूसरा गंभीर - कुतुबगंज इलाके

थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना में प्रथम दृष्टया दोनों बदमाशों द्वारा बम बनाने की बात सामने आई है. घटना में घायल से पूछताछ के घटना से जुड़ी पूरी बात सामने आएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:31 PM IST

भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट की घटना में बम बना रहे एक व्यक्ति की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि है. बम विस्फोट इतना भयावह था कि आसपास के कई घरों में काला धुआं भर गया. विस्फोट के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग इक्कठा हो गए. वहीं सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायल युवक को फौरन इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल भेजा.

घटना में घायल युवक की पहचान बबरबंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज इलाके स्थित महादेव तालाब निवासी गुगला उर्फ नवल मोदी के रूप में की गई है. घटनास्थल से कई पान पराग और जर्दा के डब्बे को भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, बम विस्फोट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पाकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बगीचे से बम बनाने की सामग्री, छर्री, ब्लेड, ईंट के टुकड़े और बारूद को बरामद किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटनास्थल से मोबाइल और बम बनाने की सामग्री बरामद
साथ ही बगीचे की छापेमारी के क्रम में पुलिस को घायल गुगला का मोबाइल भी बरामद हुआ है. घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बगीचा मालिक और मृतक की पहचान के लिए घायल आरोपी गुगला से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि बम बनाने की कई विस्फोटक सामग्री बगीचे से बरामद किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में विस्फोटक पदार्थ बनाने के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

छानबीन में जुटी पुलिस
साथ ही पुलिस के मुताबिक बम की क्षमता बड़ा विस्फोटक के रूप में मापा गया है. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना में प्रथम दृष्टया दोनों बदमाशों द्वारा बम बनाने की बात सामने आई है. घटना में घायल से पूछताछ के घटना से जुड़ी पूरी बात सामने आएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट की घटना में बम बना रहे एक व्यक्ति की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि है. बम विस्फोट इतना भयावह था कि आसपास के कई घरों में काला धुआं भर गया. विस्फोट के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग इक्कठा हो गए. वहीं सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायल युवक को फौरन इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल भेजा.

घटना में घायल युवक की पहचान बबरबंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज इलाके स्थित महादेव तालाब निवासी गुगला उर्फ नवल मोदी के रूप में की गई है. घटनास्थल से कई पान पराग और जर्दा के डब्बे को भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, बम विस्फोट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पाकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बगीचे से बम बनाने की सामग्री, छर्री, ब्लेड, ईंट के टुकड़े और बारूद को बरामद किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटनास्थल से मोबाइल और बम बनाने की सामग्री बरामद
साथ ही बगीचे की छापेमारी के क्रम में पुलिस को घायल गुगला का मोबाइल भी बरामद हुआ है. घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बगीचा मालिक और मृतक की पहचान के लिए घायल आरोपी गुगला से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि बम बनाने की कई विस्फोटक सामग्री बगीचे से बरामद किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में विस्फोटक पदार्थ बनाने के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

छानबीन में जुटी पुलिस
साथ ही पुलिस के मुताबिक बम की क्षमता बड़ा विस्फोटक के रूप में मापा गया है. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना में प्रथम दृष्टया दोनों बदमाशों द्वारा बम बनाने की बात सामने आई है. घटना में घायल से पूछताछ के घटना से जुड़ी पूरी बात सामने आएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.