भागलपुर: चेन्नई के रहने वाले एनआरआई दंपत्ति ने दत्तक ग्रहण संस्थान में 6 वर्षीय नंदनी को गोद लिया है. नंदनी को माता-पिता का प्यार मिल गया है. अब चेन्नई की बेटी कहलाएगी.
पढ़ें: शिक्षा, रोजगार अधिकार यात्रा पहुंची भागलपुर, कई छात्र हुए शामिल
एनआरआई दंपत्ति ने लिया बच्ची को गोद
दरअसल, नाथनगर स्तिथ दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालिका नंदनी अब चेन्नई की बेटी कहलाएगी. करीब दो साल पहले उक्त बच्ची अनाथालय को 'पालना अभियान' के माध्यम से प्राप्त हुई थी. गुरुवार को चेन्नई के रहनेवाले एनआरआई दंपत्ति ने उसे गोद लिया.
प्री एडॉपशन फोस्टर केयर में बच्ची
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की समंवयक अनुश्री ने बताया कि दंपत्ति को बच्ची प्री एडॉपशन केयर में दिया गया है. दत्तकग्राही माता एरीजोना यूएसए की रहनेवाली है, जबकि पेशे से रियल स्टेट कारोबारी पिता राम गुड्डीरामा आस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं. फिलहाल, दोनों दंपति चेन्नई में रहते हैं. दत्तकग्राही पिता की वार्षिक आय 11 करोड़ रुपए है. दंपत्ति को पहले से भी एक बेटी है और नंदनी को उन्होंने दुसरी पुत्री के रूप में गोद लिया.
सेंट्रल एडॉपशन रिसोर्स ऑथरिटी में कराया था रजिस्ट्रेशन
अनाथालय से बच्ची को गोद लेने के लिए दंपत्ति ने जुलाई 2020 में सेंट्रल एडॉपशन रिसोर्स ऑथरिटी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसे मिलान व जांच के बाद मंजूर कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्ची पुर्ण रूप से दंपत्ति की हो जाएगी. दंपत्ति को बच्ची बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक के हाथों सौंपा गया.