भागलपुर: शनिवार को स्क्रूटनी के दिन नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा के कुल आठ प्रत्यशियों का नामांकन रद्द किया गया. बिहपुर विधानसभा के दो प्रत्याशी प्रमोद कुमार आजाद और प्रियतम भास्कर का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द किया गया.
वहीं, गोपालपुर विधानसभा से प्लुरल्स पार्टी की संध्या कुमारी, रालोसपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह, उमेश शर्मा, अमृतेश कुमार सिंह और जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल का नामांकन रद्द किया गया.
दस लोगों का नामांकन दाखिल
बिहपुर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर परमानंद साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कुल दस लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दो लोगों का नामांकन रद्द किया गया है. आठ प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत किया गया है. गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने बताया कि कुल 14 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. स्कूटनी में 6 प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया जबकि आठ प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत किया गया.
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ स्वीकृत
जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार, लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत, राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह, जाप प्रत्याशी शबाना आजमी, निर्दलीय प्रत्याशी रुचि सिंह, वंचित समाज पार्टी से प्रेमशंकर सिंह का नामांकन स्वीकृत किया गया है. वहीं, 152 बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ई कुमार शैलेंद्र, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रत्याशी गौतम प्रीतम, निर्दलीय प्रत्याशी मो सनोवर, महेंद्र सिंह पर्चाधारी, प्लुरल्स पार्टी से निधि भूषण ने जाप प्रत्याशी अजमेरी खातून और बहुजन समाज पार्टी से मो. हैदर अली का नामांकन स्वीकृत किया गया.