भागलपुर: जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण एनएच 80 पर दबाव बढ़ गया है. भागलपुर और कहलगांव मेन रोड के सबौर के घोषपुर पुलिया के पास एनएच 80 पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है.
आवागमन पर रोक
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर जिला प्रशासन ने सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है. साथ ही एनएच को बचाने के लिए बोल्डर और मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया है. राहत कार्य को तेज करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई है. साथ ही देख-रेख के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. वो नदी में पानी की स्थिति की जानकारी ऊंचे पदाधिकारी को देते रहते हैं.
पुलिस कर रही 24 घंटे गश्ती
एनएच पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबौर थाने की गश्ती दल पुलिया पर 24 घंटे गश्ती कर रही है. एनएच पर आवागमन रोक कर बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. घोषपुर पुलिया निर्माण के बाद वहां पहुंच पथ अभी तक नहीं बना था. करीब 5 दिन पहले ही यहां गिट्टी डाली गई थी जो नदी का दबाव नहीं झेल पायी और बाढ़ के पानी में बह गयी. वहीं, एनएच के क्षतिग्रस्त होने के कारण कहलगांव और भागलपुर का सीधा सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. जिला प्रशासन ने कहलगांव कि ओर से आने वाले वाहनों को लोदीपुर गोराडीह रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया है.
बचाव कार्य है जारी- अभियंता
एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता राज कुमार ने बताया कि सड़क को बहने से रोकने के लिए फ्लड कंट्रोल टीम, कांट्रैक्टर और एनएच की टीम लगी हुई है. आवागमन को रोक दिया गया है. बोल्डर और मिट्टी भराई का काम जारी है. कोशिश किया जा रहा है कि इन्हें बहने से रोका जाए. पानी का बहाव तेज है. एनएच मरम्मत की टीम लगातार काम कर रही है.