भागलपुरः नवगछिया अनुमंडल अधिकारी ने देर शाम बैठक कर थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकािरयों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए गाइडलाइन का पालन ना करने वाले व्यक्ति एवं दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उन दुकानदारों के दुकानों को सील करने का निर्देश भी दिया जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे.
इसे भी पढ़ेः बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट
कई अधिकारी रहे मौजूद रहे
ये बेठक वगछिया अनुमंडल कार्यालय में बुधवार शाम को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बाजार, सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान, निर्माण सामग्री की दुकान के लिए निकाले गए आदेश पर समीक्षा की गई. साथ ही शहर में इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया.
सख्ती करने का निर्देश दिया
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया शहर में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान एवं अन्य प्रकार की दुकान निर्धारित समय से अधिक समय तक खुली पाई जा रही हैं. जिसको लेकर शिकायत प्राप्त हो रही थी. इसको लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी एवं नवगछिया थानाअध्यक्ष को सख्ती करने का निर्देश भी उन्होंने दिया.