भागलपुरः जिले के सुल्तानगंज प्रखंड मे राष्ट्रीय ग्राम रक्षा दल के 46 जवानों को स्थानीय पुलिस प्रशासन और बीडीओ प्रभात रंजन की ओर से कोरोना महामारी और लॉक डॉउन को लेकर ड्युटी पर लगाया गया है. जिससे की लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा सके. प्रखंड के बीडीओ और थानाध्यक्ष की ओर से 40 जवान को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं, दिन-रात घर छोड़कर ग्राम रक्षा दल के सदस्य ड्युटी कर रहे हैं. मगर उनके खाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.
राष्ट्रीय ग्राम रक्षा दल के जवानों को किया गया तैनात
राष्ट्रीय ग्राम रक्षा दल के सदस्य रितेश कुमार ने बताया कि जब से लॉक डाउन किया गया है. हम लोगों को बीडीओ और थाना प्रभारी के निर्देश पर चौक-चौराहे पर लगाया गया है. लेकिन खाने की व्यवस्था नहीं की गई है. हम लोग आधे पेट खाना खाकर काम कर रहे है. वह भी चूड़ा और गुड़ खा कर.
जवानों के खाने की नहीं की कोई व्यवस्था
वहीं, राष्ट्रीय ग्राम रक्षा दल के प्रखंण्ड प्रभारी महेन्द्र दास ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉक डॉउन में 22 मार्च से शहर व पंचायत के इलाकों में राष्ट्रीय ग्राम रक्षा दल के 46 जवानों को बीडीओ प्रभात रंजन और सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष रामप्रित कुमार ने ड्युटी पर तैनाती के लिए कहा था. लेकिन हम लोगों के खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.