भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के खरीक थाना क्षेत्र (Kharik police station) में कोसी नदी का दियारा इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां दो पक्षों (firing between two group in bhagalpur) में दर्जनों चक्र गोलियां चलीं. जिसमें गोली लगने से मुखिया पति राजेश मंडल घायल हो गए. घायल को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: थाने पर फायरिंग मामले में दो आरोपियों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
मुखिया पति राजेश मंडल घायलः जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 8:30 बजे दियारा इलाके में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के इलाके के लोग दहशत में आ गए. गोली दो गुटों के बीच में चली, लेकिन किस कारण से गोलियां चली हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना में लत्तीपुर दक्षिण पंचायत बिहपुर के मुखिया पति राजेश मंडल पिता निरंजन मंडल पूर्व मुखिया के पैर में गोली लगी. जिससे वो घायल होकर वहीं गिर पड़े. इस दौरान राजेश मंडल के प्राइवेट अंगरक्षक ने भी बचाव पक्ष में कई चक्र गोलियां चलाईं. अंगरक्षक के गोली चलाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए.
काफी संख्या में दियारा इलाके पहुंचे लोग: वहीं, अंगरक्षक ने फोन कर राजेश मंडल के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन और काफी संख्या में लोग दियारा इलाके पहुंचे और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही खरीक थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार पुलिस बल के साथ दियारा इलाके पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि खरीक थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली है इस गोलीबारी में लत्तीपुर दक्षिण पंचायत बिहपुर के मुखिया पति राजेश मंडल के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है.
"गोलीबारी में लत्तीपुर दक्षिण पंचायत बिहपुर के मुखिया पति राजेश मंडल घायल हुए हैं. दियारा इलाके में दोनों पक्षों में कितनी चक्र गोलियां चली हैं यह पता लगाया जा रहा है. घटना आपसी रंजिश में हुई है या फिर कुछ और बात है, यह अभी बता पाना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया