भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हवाई सेवा (Air service in Bhagalpur) शुरू कराने की मांग जोर पकड़ ली है. स्थानीय लोग 'भागलपुर मांगे हवाई जहाज' के बैनर तले नवगछिया जीरो माइल पर तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व संजीव कुमार उर्फ झाबो दा कर रहे है. इस बीच आंदोलन में हिस्सा लेने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा (Bhagalpur MLA Ajeet Sharma) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक विमानन कंपनी की टीम पहुंची है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्षय तृतीया के दिन हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस स्मार्ट सिटी का एयरपोर्ट बना तबेला.. रनवे पर चर रहीं गाय-भैंसें.. लोग पूछ रहे कब उड़ेंगे जहाज?
भागलपुर का बनेगा विशेष पहचान: विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हमने सदन में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आवाज उठाए हैं. यदि भागलपुर में हवाई सेवा शुरू हो जाता है तो जिले में नए नए उद्योग भी लगेंगे. पटना के बाद भागलपुर सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक है. ऐसे में इसे उप राजधानी बनाने की मांग की जाएगी. साथ ही नवगछिया को जिला बनाने की मांग भी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग हवाई सेवा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन को मेरा पूरा समर्थन है.
हवाई अड्डे का जायजा: बता दें कि एक निजी राइप एयरलाइंस की एक टीम भागलपुर पहुंची है. टीम ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साछ हवाई अड्डे और रनवे का जायजा लिया है. अगर स्थानीय प्रशासन और नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से लैंडिंग और टेकआफ की अनुमति मिल जाती है, तो तीन मई को भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. एयरलाइंस के सीएमडी विजेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भागलपुर को अक्षय तृतीय पर बड़ी सौगात मिल सकती है.
रनवे की लंबाई उपयुक्त: उन्होंने बताया कि राइप एयरलाइंस की टीम ने सांसद अजय कुमार मंडल, एडीएम राजेश झा राजा, मुख्यालय डीएसपी के साथ भागलपुर हवाई अड्डा के जायजा लिया था. इस दौरान गाड़ी के सहारे रनवे की लंबाई ली गई थी, जोकि 11 सौ मीटर है. यह उड़ान भरने के लिए उपयुक्त है. विजिवलिटी की भी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन और नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से अनुमति मिलती है, तो मैं भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: भागलपुर एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- हम इस पर विचार करेंगे
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP