भागलपुर: कोरोना के कहर के बीच जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम की प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रविवार को जिला परिवहन विभाग के नए बने भवन में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के समक्ष ईवीएम मशीन से मॉक पोल किया गया.
यह मॉक पोल चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया है. मॉक पोल के दौरान टेक्निकल कर्मी और चुनाव से जुड़े कर्मी मौजूद रहे. फोन पर बातचीत में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि पहले दिन 120 ईवीएम का मॉक पोल किया गया. रविवार को दूसरे दिन 80 ईवीएम का पोल कराया गया.
कुल ईवीएम के 5 प्रतिशत का होगा मॉक पोल
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के समक्ष कुल ईवीएम का 5 प्रतिशत मॉक पोल करना है. उन्होंने बताया कि कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है. इस दौरान चार राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आए थे. मतदान की प्रक्रिया में ईवीएम का इस्तेमाल और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में यह मॉल पोल की प्रक्रिया अपनाई गई है.