ETV Bharat / state

भागलपुर: हाथरस की घटना को लेकर धरना पर बैठे विधायक अजीत शर्मा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - Narendra modi

यूपी के हाथरस में हुए घटना पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने धरना दिया. उन्होंने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

Dfg
Vhbb
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:47 PM IST

भागलपुर: शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शहर के त्रिमूर्ति चौक पर धरने पर बैठे. विधायक ने त्रिमूर्ति चौक पर सबसे पहले महात्मा गांधी, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और धरना दिया. इस दौरान दिवंगत के याद में 2 मिनट का मौन भी रखा.

सीएम और पीएम से इस्तीफे की मांग

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन अपने देश में धार्मिक, सामाजिक असहिष्णुता के साथ-साथ अपराधिक घटना बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि हाथरस घटना में पुलिसिया बर्बरता खिलाफ वे लोग काला दिवस के रूप में मना रहे हैं और विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा दे नहीं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

धरने में ये लोग हुए शामिल

विधायक के साथ धरने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, महासचिव रविंद्र नाथ यादव, प्रदेश डेलीगेट अभिषेक चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता बैठे. कांग्रेस कार्यकर्ता काला मास्क लागा कर और हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध जता रहे थे.

भागलपुर: शुक्रवार को विधायक अजीत शर्मा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शहर के त्रिमूर्ति चौक पर धरने पर बैठे. विधायक ने त्रिमूर्ति चौक पर सबसे पहले महात्मा गांधी, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और धरना दिया. इस दौरान दिवंगत के याद में 2 मिनट का मौन भी रखा.

सीएम और पीएम से इस्तीफे की मांग

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन अपने देश में धार्मिक, सामाजिक असहिष्णुता के साथ-साथ अपराधिक घटना बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि हाथरस घटना में पुलिसिया बर्बरता खिलाफ वे लोग काला दिवस के रूप में मना रहे हैं और विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द सजा दे नहीं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

धरने में ये लोग हुए शामिल

विधायक के साथ धरने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, महासचिव रविंद्र नाथ यादव, प्रदेश डेलीगेट अभिषेक चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता बैठे. कांग्रेस कार्यकर्ता काला मास्क लागा कर और हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध जता रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.