भागलपुर सदर अस्पताल के नवनिर्मित वेटिंग हॉल का विधायक अजीत शर्मा ने किया उद्घाटन - Sadar Hospital
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि नवनिर्मित भवन का उपयोग फिलहाल सोशल डिस्टेंस नियमों का अनुपालन करने के लिए बच्चों के टीकाकरण के उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने पर इस भवन को चाइल्ड वॉर्ड में बदल दिया जाएगा.
भागलपुर: जिले में शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित प्रतिक्षालय भवन का विधायक अजीत शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक फंड से इस भवन का निर्माण किया गया है. आज से यह भवन को अस्पताल और जनता को समर्पित है. वहीं, मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस भवन को तत्काल बच्चों के टीकाकरण के लिए उपयोग में लाया जाएगा.
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि नवनिर्मित भवन का उपयोग फिलहाल सोशल डिस्टेंस नियमों का अनुपालन करने के लिए बच्चों के टीकाकरण के उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने पर इस भवन को चाइल्ड वार्ड में बदल दिया जाएगा. वहीं, विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अस्पताल में बेड की कमी को लेकर अस्पताल के प्रबंधक ने हमें सूचित किया था.
'विधायक फंड से हुआ भवन निर्माण'
अजीत शर्मा ने आगे बताया कि मामला संज्ञान में आने पर विधायक फंड से भवन के निर्माण के लिए 11 लाख 72 हजार 600 रुपये की राशि निर्गत की गई. आज से वेटिंग हॉल अस्पताल के सुपुर्द कर दिया गया है. मौके पर अस्पताल के सभी प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे.