भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र मोमिन टोला में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से पुलिस पर पथराव करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मोमिन टोला के लोग काफी संख्या में कब्रिस्तान जा रहे थे. तभी हबीबपुर पुलिस ने लोगों को लॉक डाउन का हवाला देकर जाने से मना कर दिया. लोगों से अपील की गई कि घरों में ही इबादत करें, लेकिन वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी समेत कई थाना की पुलिस और शांति समिति और मुहर्रम समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और मामला शांत कराया. पुलिस ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस कुछ युवकों को सड़कों पर बेवजह नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर पुलिस और युवकों में नोक-झोंक हुई और पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. हालांकि बाद में कई थानों की पुलिस ने मामले को संभाला.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. आशंका है कि उपद्रवियों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग भी की है. सिटी एसपी ने बताया कि घटना और फायरिंग को लेकर जांच की जा रही है और चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.