भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बदमाशों ने चॉकलेट का प्रलोभन देकर एक बच्ची का अपहरण कर लिया (Girl Kidnapped In Bhagalpur). बदमाश बच्ची को लेकर अपने साथ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से पुलिस की गाड़ी आ रही थी, जिसे देखकर बदमाश बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गये. बच्ची खुद को अकेला पाकर रोने लगी. तभी एक ऑटो वाले ने बच्ची को स्थानीय थाने को सुपूर्द कर दिया. पूरा मामला जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बस स्टैंड से किया बरामद
चॉकलेट का प्रलोभन देकर बच्ची का अपहरण: घटना तकरीबन सुबह 7 बजे की बतायी जा रही है. जब एक ई रिक्शा सड़क से गुजर रहा था. इसी दौरान रिक्शा चालक की नजर सड़क किनारे रोती बिलखती बच्ची पर पड़ी, जिसके बाद चालक ने बच्ची को तिलकामांझी थाना को सुपुर्द कर दिया. जहां थाने में बच्ची ने बताया कि चॉकलेट खिलाने का बहाना करके उसे कुछ लोग कहीं ले जा रहे थे. पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी लोग भाग गए, जिसके बाद वो रोने लगी तो एक अंकल उसे लेकर थाना आए.
पुलिस को देखकर भागे बदमाश: पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह अपनी दोस्त और उसके दादा के साथ खेलने के लिए हवाई अड्डा आई थी. वहां से उसके दोस्त और उसके दादा अपने घर चले गए. वहीं, बच्ची छुट गई. बच्ची के अनुसार उसे अकेला देखकर बच्चा चोर के द्वारा बच्ची को बहला-फुसलाकर चॉकलेट का प्रलोभन देकर ले जाने की कोशिश में था.
पुलिस ने बच्ची को किया परिजनों के हवाले: बच्ची ने बताया कि रास्ते में पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर अपराधी उसे छोड़कर रफूचक्कर हो गए. बच्ची बिहपुर थाना अंतर्गत दूधैला नूरुद्दीनपुर की रहने वाली है. बच्ची को अपने घर का मोबाइल नंबर याद था. थाना ने सारी जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. जिसके बाद बच्ची के परिजन तिलकामांझी थाना पहुंचकर उसे अपने साथ सुरक्षित ले गए.
ये भी पढ़ें- फफक-फफक कर रो पड़े नाबालिग बेटी के पिता, बोले- पुलिस ने मिलने नहीं दिया.. जानें क्या है पूरा मामला