भागलपुरः ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से देश भर की राजनीति में खलबली मच गई है. इस पर बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि कांग्रेस अप्रसांगिक होती जा रही है. वह ना तो देश की वास्तविक स्थिते से अवगत है और ना ही उसका कोई सामाजिक सरोकार है. पार्टी नेतृत्व के पास दूरदर्शिता की कमी है. आने वाले समय में वहां और भी भगदड़ मचने वाली है.
'जो आना चाहें उनका स्वागत'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से किनारा करने के बाद सचिन पायलट को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन यह सच है कि कांग्रेस में युवा नेता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी के अंदर एक तरह की कुलबुलाहट है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी में आना चाहते हैं उनका स्वागत है.
प्रदेश कांग्रेस में भी टूट के आसार
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी ने यह कह कर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया था कि प्रदेश कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने वाली है. जिसके बाद से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बताते चलें कि अशोक चौधरी जेडीयू में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे. वो प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. सीएम नीतीश से नजदीकी की वजह से वह जेडीयू में आ गए थे.