ETV Bharat / state

सिंधिया के BJP में शामिल होने पर बोले मंत्री- कांग्रेस में अभी और मचेगी भगदड़ - Minister Ashok Chaudhary

बीजेपी नेता और पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कांग्रेस को अप्रसांगिक बताते हुए कहा कि अभी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ी है, कांग्रेस में और भगदड़ मचनी बाकी है.

Vinod Narayan Jha
Vinod Narayan Jha
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:53 AM IST

भागलपुरः ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से देश भर की राजनीति में खलबली मच गई है. इस पर बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि कांग्रेस अप्रसांगिक होती जा रही है. वह ना तो देश की वास्तविक स्थिते से अवगत है और ना ही उसका कोई सामाजिक सरोकार है. पार्टी नेतृत्व के पास दूरदर्शिता की कमी है. आने वाले समय में वहां और भी भगदड़ मचने वाली है.

'जो आना चाहें उनका स्वागत'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से किनारा करने के बाद सचिन पायलट को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन यह सच है कि कांग्रेस में युवा नेता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी के अंदर एक तरह की कुलबुलाहट है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी में आना चाहते हैं उनका स्वागत है.

पेश है रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस में भी टूट के आसार
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी ने यह कह कर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया था कि प्रदेश कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने वाली है. जिसके बाद से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बताते चलें कि अशोक चौधरी जेडीयू में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे. वो प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. सीएम नीतीश से नजदीकी की वजह से वह जेडीयू में आ गए थे.

भागलपुरः ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से देश भर की राजनीति में खलबली मच गई है. इस पर बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि कांग्रेस अप्रसांगिक होती जा रही है. वह ना तो देश की वास्तविक स्थिते से अवगत है और ना ही उसका कोई सामाजिक सरोकार है. पार्टी नेतृत्व के पास दूरदर्शिता की कमी है. आने वाले समय में वहां और भी भगदड़ मचने वाली है.

'जो आना चाहें उनका स्वागत'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से किनारा करने के बाद सचिन पायलट को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन यह सच है कि कांग्रेस में युवा नेता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी के अंदर एक तरह की कुलबुलाहट है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी में आना चाहते हैं उनका स्वागत है.

पेश है रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस में भी टूट के आसार
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू से मंत्री अशोक चौधरी ने यह कह कर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया था कि प्रदेश कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने वाली है. जिसके बाद से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बताते चलें कि अशोक चौधरी जेडीयू में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे. वो प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. सीएम नीतीश से नजदीकी की वजह से वह जेडीयू में आ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.