ETV Bharat / state

2 अक्टूबर 2020 तक सभी घरों में होगा शौचालय- मंत्री श्रवण कुमार

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग को शौचालय निर्माण का कार्य मिला था. जब विभाग को यह काम मिला तो उस समय राज्य में 1 करोड़ 59 लाख परिवार शौचालय विहीन थे. विभाग सभी घरों में शौचालय बना रहा है.

मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:54 PM IST

भागलपुर: जिले के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी अनुमंडल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर उन्होंने घर-घर शौचालय योजना की जानकारी ली.

श्रवण कुमार ने दी जानकारी

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग को शौचालय निर्माण का कार्य मिला था. जब विभाग को यह काम मिला तो उस समय राज्य में 1 करोड़ 59 लाख परिवार शौचालय विहीन थे. विभाग सभी घरों में शौचालय बना रहा है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2020 तक सभी घरों में शौचालय बनवा दिया जाएगा.

bhagalpur
कई आला अधिकारी रहे मौजूद

'जमीन नहीं होने पर सरकारी जमीन पर बनेगा शौचालय'
श्रवण कुमार ने कहा कि विभाग ने यह तय किया है कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनको भी गांव से बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बना कर देंगे. अगर 25 परिवार है तो उनके लिए अलग-अलग शौचालय बनाएंगे. साथ ही शौचालय का ताला-चाबी परिवार को दे दिया जाएगा.

bhagalpur
समीक्षा बैठक बुलाई

स्वच्छता बनाए रखने का हो रहा प्रयास
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह बाजार, हाट और प्रखंड कार्यालय जहां काफी भीड़ रहती है, वहां भी विभाग ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत की मदद से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि यह अधिकार ग्राम पंचायत को दिया गया है. ग्राम पंचायत के मुखिया 10 प्रतिशत अपनी राशि लगाएंगे और 2 लाख लोहिया स्वच्छता अभियान से दिया जाएगा.

भागलपुर: जिले के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी अनुमंडल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर उन्होंने घर-घर शौचालय योजना की जानकारी ली.

श्रवण कुमार ने दी जानकारी

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग को शौचालय निर्माण का कार्य मिला था. जब विभाग को यह काम मिला तो उस समय राज्य में 1 करोड़ 59 लाख परिवार शौचालय विहीन थे. विभाग सभी घरों में शौचालय बना रहा है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2020 तक सभी घरों में शौचालय बनवा दिया जाएगा.

bhagalpur
कई आला अधिकारी रहे मौजूद

'जमीन नहीं होने पर सरकारी जमीन पर बनेगा शौचालय'
श्रवण कुमार ने कहा कि विभाग ने यह तय किया है कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनको भी गांव से बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बना कर देंगे. अगर 25 परिवार है तो उनके लिए अलग-अलग शौचालय बनाएंगे. साथ ही शौचालय का ताला-चाबी परिवार को दे दिया जाएगा.

bhagalpur
समीक्षा बैठक बुलाई

स्वच्छता बनाए रखने का हो रहा प्रयास
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह बाजार, हाट और प्रखंड कार्यालय जहां काफी भीड़ रहती है, वहां भी विभाग ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत की मदद से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि यह अधिकार ग्राम पंचायत को दिया गया है. ग्राम पंचायत के मुखिया 10 प्रतिशत अपनी राशि लगाएंगे और 2 लाख लोहिया स्वच्छता अभियान से दिया जाएगा.

Intro:भागलपुर के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय विभाग मंत्री श्रवण कुमार जिले में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार सभी अनुमंडल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए । समीक्षा बैठक में घर-घर शौचालय योजना की जानकारी ली ।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग को शौचालय निर्माण का कार्य मिला था ,जिस मेरे विभाग को काम मिला उस समय राज्य में एक करोड़ 59 लाख परिवार शौचालय विहीन थे ,अभी धीरे धीरे कर हम लोगों ने सभी घरों में शौचालय बना दिया है ,और बनाने का काम हो रहा है । उन्होंने कहा कि 2020 दो अक्टूबर गांधी जयंती तक सभी घरों में शौचालय बनवा दिया जाएगा ।


Body:मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग ने निर्णय लिया है कि जिसके पास जमीन नहीं है , उनको भी गांव से बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बना कर देंगे अगर 25 परिवार है तो उनके लिए अलग-अलग शौचालय बनाएंगे और शौचालय लिखवा देंगे उस शौचालय का ताला - चाबी परिवार को दे दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह बाजार, हाट और प्रखंड कार्यालय जहां काफी भीड़ रहती है वहां भी विभाग ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत के मदद से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ,जिससे कि स्वच्छता बनी रहे । उन्होंने कहा कि यह अधिकार ग्राम पंचायत को दिया गया है । ग्राम पंचायत के मुखिया 10 प्रतिशत अपनी राशि लगाएंगे और 2 लाख लोहिया स्वच्छता अभियान से दिया जाएगा ।


Conclusion:visual
byte - श्रवण कुमार ( ग्रामीण विकास मंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.