भागलपुर: जिले के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत सभी अनुमंडल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर उन्होंने घर-घर शौचालय योजना की जानकारी ली.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग को शौचालय निर्माण का कार्य मिला था. जब विभाग को यह काम मिला तो उस समय राज्य में 1 करोड़ 59 लाख परिवार शौचालय विहीन थे. विभाग सभी घरों में शौचालय बना रहा है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2020 तक सभी घरों में शौचालय बनवा दिया जाएगा.
'जमीन नहीं होने पर सरकारी जमीन पर बनेगा शौचालय'
श्रवण कुमार ने कहा कि विभाग ने यह तय किया है कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनको भी गांव से बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बना कर देंगे. अगर 25 परिवार है तो उनके लिए अलग-अलग शौचालय बनाएंगे. साथ ही शौचालय का ताला-चाबी परिवार को दे दिया जाएगा.
स्वच्छता बनाए रखने का हो रहा प्रयास
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह बाजार, हाट और प्रखंड कार्यालय जहां काफी भीड़ रहती है, वहां भी विभाग ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत की मदद से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि यह अधिकार ग्राम पंचायत को दिया गया है. ग्राम पंचायत के मुखिया 10 प्रतिशत अपनी राशि लगाएंगे और 2 लाख लोहिया स्वच्छता अभियान से दिया जाएगा.