ETV Bharat / state

RJD के तंज पर अशोक चौधरी बोले- जमीन पर दिखना चाहिए काम, झांकी से क्या होता है - जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित झांकी

भागलपुर के प्रभारी मंत्री और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह की बातों को तूल दे रहा है. विकास का झांकी से कोई लेना-देना नहीं है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:34 AM IST

भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकी शामिल करने के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है. जिसके बाद विपक्ष दल लगातार एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी ने इसे गठबंधन में रस्साकशी और बिहार के लोगों का अपमान कहा है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है.

दरअसल, बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित झांकी को परेड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. जिसके ठुकराए जाने के बाद आरजेडी के नेता तंज कसने लगे. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने इस पर जवाब दिया है और बेवजह हंगामा नहीं करने की अपील की.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का बयान

'जमीन पर दिखना चाहिए काम, झांकी से क्या होता है'
भागलपुर के प्रभारी मंत्री और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह की बातों का तूल दे रहा है. विकास का झांकी से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जल जीवन हरियाली की झांकी दिखा रहे हैं. जहां तक बात है प्रस्ताव ठुकराने की, तो हमें नहीं पता कि चयनित करने की प्रक्रिया क्या है.

ये भी पढ़ें: सरकार की नीतियों के खिलाफ आज 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों का भारत बंद

'बीजेपी का जागरुकता अभियान होगा फायदेमंद'
वहीं, सीएए और एनपीआर को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यक समाज के मन में भ्रम पैदा कर रही हैं, वैसे माहौल में जनसंपर्क अभियान बहुत फायदेमंद साबित होगा, बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं.

भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकी शामिल करने के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है. जिसके बाद विपक्ष दल लगातार एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी ने इसे गठबंधन में रस्साकशी और बिहार के लोगों का अपमान कहा है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है.

दरअसल, बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित झांकी को परेड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. जिसके ठुकराए जाने के बाद आरजेडी के नेता तंज कसने लगे. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने इस पर जवाब दिया है और बेवजह हंगामा नहीं करने की अपील की.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का बयान

'जमीन पर दिखना चाहिए काम, झांकी से क्या होता है'
भागलपुर के प्रभारी मंत्री और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह की बातों का तूल दे रहा है. विकास का झांकी से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जल जीवन हरियाली की झांकी दिखा रहे हैं. जहां तक बात है प्रस्ताव ठुकराने की, तो हमें नहीं पता कि चयनित करने की प्रक्रिया क्या है.

ये भी पढ़ें: सरकार की नीतियों के खिलाफ आज 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों का भारत बंद

'बीजेपी का जागरुकता अभियान होगा फायदेमंद'
वहीं, सीएए और एनपीआर को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यक समाज के मन में भ्रम पैदा कर रही हैं, वैसे माहौल में जनसंपर्क अभियान बहुत फायदेमंद साबित होगा, बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं.

Intro:गणतंत्र दिवस परेड में जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित बिहार सरकार की झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज किया कर दिया है । प्रस्ताव के खारिज होने पर राजद ने प्रस्ताव खारिज होने पर एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया था । जिसका जवाब देते हुए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष अननेसेसरी मुद्दा बना रहा है झांकी से कोई लेना-देना नहीं इससे हमें कोई मतलब नहीं है । नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में घूम घूम कर जल जीवन हरियाली को लेकर झांकीकी दिखा रहे हैं । इससे बड़ा झांकी और क्या हो सकता है । खुद मुख्यमंत्री लोगों के बीच जाकर जल जीवन हरियाली के बारे में जागरूक कर रहे हैं ।


Body:मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जल जीवन हरियाली का भारत सरकार का क्या पैटर्न रहा है और भारत सरकार ने बिहार सरकार के इस झांकी को क्यों रिजेक्ट किया है । इसकी मुझे जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि झांकी शामिल नहीं हुआ तो कोई बात नहीं है मुख्यमंत्री जिले जिले घूम कर खुद झांकी दिखा रहे हैं, वहां तो डुप्लीकेट झांकी बना कर दिखाया जाता है । यहां ओरिजिनल दिखाया जा रहा है, वही उन्होंने सीए को लेकर कहा कि बीजेपी में जनसंपर्क अभियान देश में और प्रदेश में चलाया है । जिस तरह से देश और प्रदेश में विपक्ष के जो पार्टियां हैं वे लोग अल्पसंख्यक सामाजिक के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं । डर का वातावरण तैयार कर रहे हैं ,इसलिए जनसंपर्क के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं । लोगों के बता रहे हैं सही क्या है और गलत क्या है । इससे लोगों के बीच जाकर व्यापक रूप से जन संपर्क करना चाहिए । जनसंवाद करना चाहिए क्योंकि एक तरफ कुछ लोग हैं जो लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सीएए किसी के खिलाफ नहीं है ,यह विधेयक किसी धर्म और जाति के खिलाफ नहीं है । यह लड़ाई आजादी के समय से ही लड़ा जा रहा था ।


Conclusion:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हरित क्षेत्र और भूजल स्तर को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2019 में जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत की थी । बिहार ने इसी थीम पर आधारित झांकी का प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया । जिस पर आरजेडी ने बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया था ।

byte - अशोक चौधरी ( भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.