भागलपुरः मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के नेतृत्व में हुआ. वहीं समिति की सलाह को भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ सुनील कुमार ने नोट किया.
परामर्शदात्री समिति की बैठक में बताया गया कि भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्यीकरण, पुलिस लाइन में ट्रिपल सी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. बैठक में प्रोजेक्ट के सीईओ ने जानकारी दी कि शहर में तीन छोटे-छोटे ई टॉयलेट बनाए जाएंगे. वहीं टाउनहॉल और नाइट शेल्टर की डीपीआर और आईआरएफपी तैयार कर आईआईटी पटना को भेजा गया है.
जल्द ही धरातल पर दिखेगा काम
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शैलेंद्र सर्राफ ने बताया कि बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ सुनील कुमार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सैंडिस कंपाउंड, टाउन हॉल सहित अन्य जगहों पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद का नजारा डिजाइन और थीम दिखाकर अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य बहुत जल्दी ही धरातल पर दिखने लगेगा.
लॉकडाउन से रुका था निर्माण कार्य
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. परामर्शदात्री समिति को प्रोजेक्ट के सीईओ ने कहा कि बहुत जल्द ही भागलपुर स्मार्ट सिटी का काम शहरवासी को दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण काम में बाधा आई थी लेकिन अब तेजी से कार्य जारी है.