ETV Bharat / state

भागलपुर: डिप्टी मेयर के साथ समर्थित पार्षदों की हुई बैठक, अविश्वास प्रस्ताव पर घंटों हुई चर्चा

पार्षद खुशबू देवी जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में हस्ताक्षर किया है. उन्होंने बताया कि उनके घर पर कुछ लोग आज सुबह पहुंच गए थे और काफी दबाव बनाया. अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए जिसके बाद हमने डिप्टी मेयर और मेहर दोनों को जानकारी दिया, तब जाकर हस्ताक्षर किया. उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं हैं.

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:40 AM IST

भागलपुर में नगर निगम में  अविश्वास प्रस्ताव
भागलपुर में डिप्टी मेयर के साथ बैठक

भागलपुर: जिले के महापौर और उपमहापौर के खिलाफ नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंपने के बाद महापौर और उपमहापौर के समर्थित पार्षद लामबंद होते हुए दिखाई दिए. देर शाम महापौर और उपमहापौर के सभी समर्थित पार्षद, पार्षद पति और पार्षद प्रतिनिधि उप महापौर के खर्मांचक स्थित आवास पर जमा हुए, जहां अविश्वास प्रस्ताव पर घंटों चर्चा हुई.

इस बैठक में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद शामिल हुए और मजबूती के साथ महापौर सीमा साह और उपमहापौर राजेश वर्मा को समर्थन देने की बात कही है. इस दौरान वे पार्षद भी मौजूद थे, जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आवेदन पर हस्ताक्षर किया था.

'जनप्रतिनिधि ने बनाया दबाव'
अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर करने वाली पार्षद कल्पना देवी ने कहा कि उन्हें भ्रम में रखकर हस्ताक्षर करवाया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा दबाव उन्हें दिया गया था हस्ताक्षर करने के लिए. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर तो आवेदन में किया है. लेकिन मोहर हमने नहीं मारा है, बिना मोहर का मान्य नहीं होता है.

'अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं'
वहीं, एक और पार्षद खुशबू देवी जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में हस्ताक्षर किया है. उन्होंने बताया कि उनके घर पर कुछ लोग पहुंच गए थे और काफी दबाव बनाया. अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए जिसके बाद हमने डिप्टी मेयर और मेयर दोनों को जानकारी दी, तब जाकर हस्ताक्षर किया. उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं हैं. पार्षद खुशबू देवी ने कहा कि कुछ बड़े नेताओं ने दबाव, बनाया जिसके दबाव में आकर हस्ताक्षर किया है.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि मुझे जानकारी मिला है कि कुछ पार्षद मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मुझे विधायक और सांसद परेशान करना चाहते हैं, क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव में मेरे चुनाव लड़ने से उन लोगों को परेशानी हुई थी. मुझे जनता का प्यार मिला था और वे चाहते हैं कि आने वाले दिनों में उसकी परेशानी ना बढ़े.

महापौर सीमा साह ने कहा कि शहर में विकास बाधित हुआ है. कुछ पार्षद नाराज हैं और नाराजगी का कारण है. शहर में विकास दिखाई नहीं देना. विकास नहीं होने का प्रमुख वजह यह है कि ऑफिसर काम में दिलचस्पी नहीं लेते हैं . उन्होंने कहा कि ऐसे नाराज पार्षदों को उकसाने का काम शहर के विधायक करते हैं, जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हम ने बीते दिनों शहर के विकास के लिए सभी पार्षदों को एक साथ लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

भागलपुर: जिले के महापौर और उपमहापौर के खिलाफ नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंपने के बाद महापौर और उपमहापौर के समर्थित पार्षद लामबंद होते हुए दिखाई दिए. देर शाम महापौर और उपमहापौर के सभी समर्थित पार्षद, पार्षद पति और पार्षद प्रतिनिधि उप महापौर के खर्मांचक स्थित आवास पर जमा हुए, जहां अविश्वास प्रस्ताव पर घंटों चर्चा हुई.

इस बैठक में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद शामिल हुए और मजबूती के साथ महापौर सीमा साह और उपमहापौर राजेश वर्मा को समर्थन देने की बात कही है. इस दौरान वे पार्षद भी मौजूद थे, जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आवेदन पर हस्ताक्षर किया था.

'जनप्रतिनिधि ने बनाया दबाव'
अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर करने वाली पार्षद कल्पना देवी ने कहा कि उन्हें भ्रम में रखकर हस्ताक्षर करवाया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा दबाव उन्हें दिया गया था हस्ताक्षर करने के लिए. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर तो आवेदन में किया है. लेकिन मोहर हमने नहीं मारा है, बिना मोहर का मान्य नहीं होता है.

'अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं'
वहीं, एक और पार्षद खुशबू देवी जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में हस्ताक्षर किया है. उन्होंने बताया कि उनके घर पर कुछ लोग पहुंच गए थे और काफी दबाव बनाया. अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए जिसके बाद हमने डिप्टी मेयर और मेयर दोनों को जानकारी दी, तब जाकर हस्ताक्षर किया. उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं हैं. पार्षद खुशबू देवी ने कहा कि कुछ बड़े नेताओं ने दबाव, बनाया जिसके दबाव में आकर हस्ताक्षर किया है.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि मुझे जानकारी मिला है कि कुछ पार्षद मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मुझे विधायक और सांसद परेशान करना चाहते हैं, क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव में मेरे चुनाव लड़ने से उन लोगों को परेशानी हुई थी. मुझे जनता का प्यार मिला था और वे चाहते हैं कि आने वाले दिनों में उसकी परेशानी ना बढ़े.

महापौर सीमा साह ने कहा कि शहर में विकास बाधित हुआ है. कुछ पार्षद नाराज हैं और नाराजगी का कारण है. शहर में विकास दिखाई नहीं देना. विकास नहीं होने का प्रमुख वजह यह है कि ऑफिसर काम में दिलचस्पी नहीं लेते हैं . उन्होंने कहा कि ऐसे नाराज पार्षदों को उकसाने का काम शहर के विधायक करते हैं, जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हम ने बीते दिनों शहर के विकास के लिए सभी पार्षदों को एक साथ लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.