ETV Bharat / state

मेडिकल परीक्षा में 40 छात्रों को फेल किये जाने पर प्रदर्शन, दोबारा मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करने की मांग - Students protest in Bhagalpur

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के छात्रों ने फेल किये जाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और दोबारा से कॉपी का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित करने को कहा. पढ़ें पूरी खबर.

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 11:12 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical College and Hospital) के छात्रों ने परीक्षा परिणाम के विरोध में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने रिजल्ट में घोटाला किया जाने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ. पहली बार ऐसा हुआ कि एक बैच के 40 छात्रों को फेल किया गया है. प्रदर्शन के दौरान ओपीडी सेवा ठप रही.

ये भी पढ़ें- PMCH में MBBS छात्रों ने जमकर किया हंगामा, OPD में जड़ा ताला

बता दें कि आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर के 40 छात्र परीक्षा परिणाम आने पर फेल घोषित हुए हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कोरोना के पीरियड में सभी ने पूरी तैयारी करके परीक्षा दी थी. उसके बावजूद फेल कर दिया गया. कई छात्रों को एक नंबर से फेल किया गया है. जिसको लेकर उनके द्वारा विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

देखें वीडियो

छात्रों ने बताया कि आरटीआई से उन लोगों ने अपनी कॉपी विश्वविद्यालय से मांगी और कॉपी देखने पर पता चला कि जिस सवाल का जवाब लिखा था, उसमें भी अंक नहीं दिये गये हैं. इसकी शिकायत आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से की गयी. हमने कॉपी फिर से जांचकर नंबर जोड़ने की मांग की थी. वहां हमारी बातें नहीं सुनी गईं और कह दिया गया कि सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी करें.

ये भी पढ़ें- आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रों का हंगामा, फेल होने पर कर रहे प्रमोट करने की मांग

उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय के लोगों को यह समझना चाहिए कि कैसे एक नंबर से किसी को फेल किया जा सकता है. उन लोगों को यह समझना होगा कि जिन छात्रों के साथ ऐसा हुआ है, वह किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. यह पूरी तरह से अमानवीय है. हम छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का विरोध करते हैं. विश्वविद्यालय पुनः कॉपी जांच कराये और सही तरीके से परिणाम घोषित करे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical College and Hospital) के छात्रों ने परीक्षा परिणाम के विरोध में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने रिजल्ट में घोटाला किया जाने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ. पहली बार ऐसा हुआ कि एक बैच के 40 छात्रों को फेल किया गया है. प्रदर्शन के दौरान ओपीडी सेवा ठप रही.

ये भी पढ़ें- PMCH में MBBS छात्रों ने जमकर किया हंगामा, OPD में जड़ा ताला

बता दें कि आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर के 40 छात्र परीक्षा परिणाम आने पर फेल घोषित हुए हैं. जिससे छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कोरोना के पीरियड में सभी ने पूरी तैयारी करके परीक्षा दी थी. उसके बावजूद फेल कर दिया गया. कई छात्रों को एक नंबर से फेल किया गया है. जिसको लेकर उनके द्वारा विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

देखें वीडियो

छात्रों ने बताया कि आरटीआई से उन लोगों ने अपनी कॉपी विश्वविद्यालय से मांगी और कॉपी देखने पर पता चला कि जिस सवाल का जवाब लिखा था, उसमें भी अंक नहीं दिये गये हैं. इसकी शिकायत आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से की गयी. हमने कॉपी फिर से जांचकर नंबर जोड़ने की मांग की थी. वहां हमारी बातें नहीं सुनी गईं और कह दिया गया कि सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारी करें.

ये भी पढ़ें- आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रों का हंगामा, फेल होने पर कर रहे प्रमोट करने की मांग

उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय के लोगों को यह समझना चाहिए कि कैसे एक नंबर से किसी को फेल किया जा सकता है. उन लोगों को यह समझना होगा कि जिन छात्रों के साथ ऐसा हुआ है, वह किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. यह पूरी तरह से अमानवीय है. हम छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का विरोध करते हैं. विश्वविद्यालय पुनः कॉपी जांच कराये और सही तरीके से परिणाम घोषित करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.