भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मांस लदा ट्रक (Meat Loaded Truck Caught In Bhagalpur) पकड़ाया है. बीफ होने की आशंका में मांस के सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक को नवगछिया एनएच 31 के टोल प्लाजा के पास पकड़ा है. मामले में ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में रखा गया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीफ समस्तीपुर के ताजपुर से बंगाल के दालकोला भेजा जा रहा था. जिसके बाद नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी : प्रतिबंधित पक्षियों के मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ट्रक में भरा था कच्चा मांस: जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 टोल प्लाजा के पास ट्रक को जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में पहले गाड़ी के चालक को बोला गया की आपके गाड़ी में शराब होने की सूचना मिली है, जिसकी जांच करनी है. जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में कच्चा मांस बरामद किया. जिसके बाद ट्रक चालक और सह-चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. ट्रक की पहचान उत्तरप्रदेश के रामपुर निवासी मो इश्तियाक अहमद के रूप में हुई है.
'अदरक बताकर मांस लदवाया': ट्रक चालक ने बताया कि वह रामपुर से अपने ट्रक में आलू लोड कर समस्तीपुर के ताजपुर मंडी लाया था. ताजपुर पहुंचकर आलू को ट्रक से खाली किया. जिसके बाद मुस्तफा नाम के व्यक्ति ने 15 टन अदरक लेकर बंगाल के दालकोला जाने को कहा. इसके लिए 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. ट्रक चालक ने आगे बताया कि मुस्तफा ने मंडी में ही रूकने का कहकर ट्रक में माल लोड कराने की बात कही. एक घंटे बाद वह अदरक का बिल लेकर आया.
मांस होने की जानकारी से इंकार: ट्रक चालक ने आगे बताया कि उसे मुस्तफा ने वहां दालकोला जाने पर कस्टमर से मिलने को कहा, जो सामान अनलोड करवाएगा और ट्रक का भाड़ा देगा. बदले में ट्रक में तेल और रास्ते खर्च के लिए 3000 रुपये दिए गए. ट्रक चालक का कहना है कि ट्रक को बिना चेक किए ही वह वहां से निकल गया था. उसे पता ही नहीं था कि ट्रक में मांस है. ट्रक चालक से साथ गिरफ्तार सह चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के ताजपुर निवासी मोहम्मद लड्डन के रूप में हुई है.
"मुस्तफा नाम के व्यक्ति ने अदरक का बिल दिया था. माल को समस्तीपुर से बंगाल के दालकोला लेकर जा रहे थे. 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ट्रक में मांस है. पुलिस ने जब पकड़ा तब पता चला" - मो. इश्तियाक अहमद, ट्रक चालक