ETV Bharat / state

भागलपुर: छात्र से झड़प के बाद लॉज मालिक ने की दनादन फायरिंग, हुई गिरफ्तारी - लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह

जानकारी के मुताबिक लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और उनके लॉज में रह रहे मधेपुरा के रहने वाले रूपक कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते-देखते विवाद बढ़ गाया. जिसके बाद लॉज मालिक ने अपने बंदूक से करीब सात राउंड फायरिंग कर दी.

छात्र
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 7:03 PM IST

भागलपुर: शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के तिलकनगर कॉलोनी के एक लॉज में लॉज मालिक और वहां रहे छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद लॉज मालिक गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से दनादन फायरिंग कर दी. जिससे आसपास का माहौल दहशत में बदल गया. वहीं, छात्र भी अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे में छिप गए.

क्या है घटना?
जानकारी के मुताबिक लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और उनके लॉज में रह रहे मधेपुरा के रूपक कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते-देखते विवाद बढ़ गया. जिसके बाद लॉज मालिक ने अपनी बंदूक से करीब सात राउंड फायरिंग कर दी. बढ़ते बवाल को देखरकर छात्र ने अपनी रक्षा के लिए अपने दोस्तों को बुलाया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- महागठबंधन के महाधरना पर BJP का तंज, 'सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ'

पीड़ित छात्र का बयान
पीड़ित छात्र रूपक का कहना है कि वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था. तभी लॉज मालिक आकर उनपर बरस पड़े. छात्र ने बताया कि लॉज मालिक ने पंखा बंद करने की बात को लेकर गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी. छात्र रूपक ने कहा कि बात यहीं नहीं थमी. लॉज मालिक ने बंदूक लाकर डराने लगे और बंदूक की बट्ट से मारना शुरू कर दिया. जब बात बढ़ने लगी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.

bhagalpur
बयान देते छात्र

स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पुहंची. पुलिस ने लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मौके से खोखा भी बरामद किया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना करीब दोपहर के 12 बजे की है. लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द सजा दिलाई जाएगी.

भागलपुर: शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के तिलकनगर कॉलोनी के एक लॉज में लॉज मालिक और वहां रहे छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद लॉज मालिक गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से दनादन फायरिंग कर दी. जिससे आसपास का माहौल दहशत में बदल गया. वहीं, छात्र भी अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे में छिप गए.

क्या है घटना?
जानकारी के मुताबिक लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और उनके लॉज में रह रहे मधेपुरा के रूपक कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते-देखते विवाद बढ़ गया. जिसके बाद लॉज मालिक ने अपनी बंदूक से करीब सात राउंड फायरिंग कर दी. बढ़ते बवाल को देखरकर छात्र ने अपनी रक्षा के लिए अपने दोस्तों को बुलाया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- महागठबंधन के महाधरना पर BJP का तंज, 'सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ'

पीड़ित छात्र का बयान
पीड़ित छात्र रूपक का कहना है कि वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था. तभी लॉज मालिक आकर उनपर बरस पड़े. छात्र ने बताया कि लॉज मालिक ने पंखा बंद करने की बात को लेकर गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी. छात्र रूपक ने कहा कि बात यहीं नहीं थमी. लॉज मालिक ने बंदूक लाकर डराने लगे और बंदूक की बट्ट से मारना शुरू कर दिया. जब बात बढ़ने लगी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.

bhagalpur
बयान देते छात्र

स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पुहंची. पुलिस ने लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मौके से खोखा भी बरामद किया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना करीब दोपहर के 12 बजे की है. लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द सजा दिलाई जाएगी.

Intro:भागलपुर शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के तिलकनगर कॉलोनी के कोबीबाड़ी में एक लॉज मालिक और उनके लॉज में रह रहे छात्र के बीच कहासुनी हो गई । विवाद बढ़ गया । इसी दौरान लॉज मालिक गुस्से में आकर अपने लाइसेंसी बंदूक से दनादन फायर करने लगे , फायरिंग की आवाज से लॉज और आसपास के मोहल्लों में दहशत का माहौल बन गया , डर से छात्र अपने अपने रूम में छुप गए ।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और उनके लॉज में रह रहे मधेपुरा के रहने वाले रूपक कुमार के बीच कहासुनी हो गई । विवाद बढ़ गया । छात्र को लॉज मालिक ने रूम में बंद कर दिया , जब इसकी सूचना रूपक ने अपने दोस्तों को दिया तो , उनके दोस्त दर्जनों की संख्या में लॉज पहुंचे और हंगामा करने लगे । इसी क्रम में मकान मालिक ने घर से दो नाली बंदूक निकालकर दनादन फायरिंग करने लगे , करीब 7 राउंड फायरिंग करने के बाद आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गया । घटना की सूचना ततारपुर पुलिस को दिया गया । पुलिस मौके पर पहुंचकर चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मौके से खोखा भी बरामद किया ।



Body:एसएससी आशीष भारती ने घटना के बारे में जानकारी दिया कि घटना करीब दोपहर के 12बजे की है ।लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और मधेपुरा के रहने वाले रूपक कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद बढ़ जाने के बाद अपने घर से बंदूक निकाल कर लॉज मालिक फायरिंग करने लगे ,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहां से खोखा भी बरामद किया है । एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि उन्हें स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द सजा दिलाया जाएगा ।


Conclusion:visual
byte - रूपक कुमार ( छात्र )
byte - आशीष भारती ( एसएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.