भागलपुर: शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के तिलकनगर कॉलोनी के एक लॉज में लॉज मालिक और वहां रहे छात्रों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद लॉज मालिक गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से दनादन फायरिंग कर दी. जिससे आसपास का माहौल दहशत में बदल गया. वहीं, छात्र भी अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे में छिप गए.
क्या है घटना?
जानकारी के मुताबिक लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह और उनके लॉज में रह रहे मधेपुरा के रूपक कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते-देखते विवाद बढ़ गया. जिसके बाद लॉज मालिक ने अपनी बंदूक से करीब सात राउंड फायरिंग कर दी. बढ़ते बवाल को देखरकर छात्र ने अपनी रक्षा के लिए अपने दोस्तों को बुलाया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:- महागठबंधन के महाधरना पर BJP का तंज, 'सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ'
पीड़ित छात्र का बयान
पीड़ित छात्र रूपक का कहना है कि वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था. तभी लॉज मालिक आकर उनपर बरस पड़े. छात्र ने बताया कि लॉज मालिक ने पंखा बंद करने की बात को लेकर गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी. छात्र रूपक ने कहा कि बात यहीं नहीं थमी. लॉज मालिक ने बंदूक लाकर डराने लगे और बंदूक की बट्ट से मारना शुरू कर दिया. जब बात बढ़ने लगी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.
स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पुहंची. पुलिस ने लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मौके से खोखा भी बरामद किया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना करीब दोपहर के 12 बजे की है. लॉज मालिक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द सजा दिलाई जाएगी.