भागलपुर: देशव्यापी लॉक डाउन के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. भागलपुर में सरेआम लॉक की किरकिरी होती नजर आ रही है. लोग पुलिस-प्रशासन के भय से बेखौफ होकर बाजारों में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
लॉक डाउन के दौरान सब्जियों की खरीदारी के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. जिला प्रशासन ने भी शुरुआती दिनों में सख्ती बरती लेकिन अब धीरे-धीरे हालात पहले जैसे होते जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों का भीड़ लगाना कोरोना का न्योता देने जैसा है.
लॉक डाउन के कारण पलायन कर रहे लोग
अचानक हुए लॉक डाउन के कारण भारी संख्या में लोग बिहार के लिए पलायन करने लगे. देश के तमाम हिस्सों से ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर, भारी भीड़ का हिस्सा बनकर घर लौट रहे हैं. हालांकि, इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों के बॉर्डर को सील कर दिया है. बावजूद लोगों का पलायन जारी है.