भागलपुर: जिले में लॉक डाउन का असर दिख रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी की ओर से लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. इसके बाद से ही इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिसकर्मियों की बढ़ रही मुश्किलें
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है. इसके बावजूद भी आए दिन कोई न कोई सड़कों पर निकल जाता है. जिसकी वजह से दिन- प्रतिदिन पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए कई बार लोगों के साथ सख्ती भी दिखानी पड़ रही है. चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के बावजूद बेवजह लोग घूमते हुए दिखते हैं. इसके बाद उन्हें घर भेजने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का असर नहीं दिखाई दे रहा है. बाजार में लोग खरीददारी के दौरान एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए बिना अराम से घूम रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा था कि गांव में लोगों को जागरूक करने का जिम्मा पंचायत के लोगों का है. मुखिया वार्ड सदस्य को लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका असर होता नहीं दिख रहा है.