भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने को लेकर लगातार प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा भागलपुर पहुंची. यहां उन्होंने एक निजी होटल में युवा लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पार्टी' के विजन को लेकर चर्चा की. इस दौरान कार्यकर्ता को पार्टी को आगामी चुनाव में जीत दिलाने के लिए मंत्र दिया और पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जा सके उसको लेकर उत्साहित किया.
अकेले चुनाव मैदान में जाएगी पार्टी
कार्यक्रम के दौरान पार्टी के युवा नेता भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने जदयू के खिलाफ आवाज बुलंद किया और पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने पर भी विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पार्टी अपने विजन के लिये अकेले चुनाव मैदान में जाएगी. इसलिए उसके लिए तैयार रहना है. हालांकि, पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एनडीए को लेकर कोई भी बयान देने से बचते रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पार्टी के नेता भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने एनडीए से अलग होकर भी चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने विजन को लेकर अकेले 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. इसके लिए कार्यकर्ता संकल्पित होकर काम करें परिणाम जो भी हो. उन्होंने कहा कि पार्टी यदि 143 में से 3 सीट भी अपने उसूलों से जीतती है तो फक्र की बात होगी. उन्होंने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करता हूं कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़कर पार्टी के विजन को सफल बनाएं.
‘हमारा काम है पार्टी को मजबूत बनाना’
वहीं, कार्यक्रम के दौरान युवा लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने की बात को इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे कि कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा और कौन से सीट पर कौन सा उम्मीदवार खड़ा किया जाएंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के विजन को लेकर हमारी व्यक्तिगत राय थी कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े. लेकिन निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेना है. इसलिए इस पर हम कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि हमारा काम है पार्टी को मजबूत बनाना और पार्टी के विजन को लेकर युवा को अधिक से अधिक प्रेरित कर पार्टी से जोड़ना है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला दौरा
बता दें कि लोक जन शक्ति पार्टी यात्रा के दौरान पार्टी के नेता युवा से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यामिनी मिश्रा का भागलपुर में यह पहला दौरा है. यामिनी मिश्रा पहली बार भागलपुर में युवा कार्यकर्ता से मिल रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्रों की समस्याओं को सुना और पार्टी की ओर से उनके समस्याओं का समाधान करने को लेकर भी आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाकर ही छात्रों की समस्या का समाधान किया जा सकता है.