ETV Bharat / state

पहली बारिश के साथ ही खुली नगर निगम की पोल, जगह-जगह जलभराव में फंसे वाहन - rid of summer

आंधे घंटे की बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. एक ओर जहां सुबह के समय काम पर लोगों को भीग कर जाना पड़ा तो वहीं, दोपहर में धूप के कारण उमस बढ़ गई.

जलभराव
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 6:03 PM IST

भागलपुर: शनिवार को जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया. बीते दिनों की भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में जनमानस को इस राहत की बेहद जरूरत थी. बीते रात से ही जिले में बादलों ने डेरा डाल दिया था, जिस कारण उमस में भी इजाफा हो गया था. तड़के सुबह ही बारिश के होने से मौसम ठंडा था. लेकिन, फिर धूप खिल गई.

परेशान लोगों का बयान

इस आंधे घंटे की बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. एक ओर जहां सुबह के समय काम पर लोगों को भीग कर जाना पड़ा तो वहीं, दोपहर में धूप के कारण उमस बढ़ गई. मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल भी खोल दी. थोड़ी बारिश में ही नालियां उफान पर आ गई और लगभग हर सड़क पर पानी जमा दिखाई दिया.

bhagalpur
लोगों को झेलनी पड़ी मुसीबत

शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक
मालूम हो कि बारिश से नालियां उफन गई. नाली का पूरा कचरा सड़क पर आ गया. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. जगह-जगह शहर की रफ्तार में ब्रेक लगा दिखा. चौक-चौराहों पर हुए जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हुई.

bhagalpur
फंसे वाहन

लोगों का फूटा गुस्सा
कई दोपहिया और चार पहिया वाहन फंसे दिखे. जिले के बौंसी पुल के नीचे जलभराव के कारण बड़ी-छोटी सभी गाड़ियां फंस गई. वहीं, भोलानाथ पुल के नीचे भी जलभराव होने के कारण आवाजाही बाधित रही. गुस्साए लोगों ने कहा कि हर बारिश में यही हाल होता है. वर्षों से यह समस्या है. लेकिन, इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है.

भागलपुर: शनिवार को जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया. बीते दिनों की भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में जनमानस को इस राहत की बेहद जरूरत थी. बीते रात से ही जिले में बादलों ने डेरा डाल दिया था, जिस कारण उमस में भी इजाफा हो गया था. तड़के सुबह ही बारिश के होने से मौसम ठंडा था. लेकिन, फिर धूप खिल गई.

परेशान लोगों का बयान

इस आंधे घंटे की बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. एक ओर जहां सुबह के समय काम पर लोगों को भीग कर जाना पड़ा तो वहीं, दोपहर में धूप के कारण उमस बढ़ गई. मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल भी खोल दी. थोड़ी बारिश में ही नालियां उफान पर आ गई और लगभग हर सड़क पर पानी जमा दिखाई दिया.

bhagalpur
लोगों को झेलनी पड़ी मुसीबत

शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक
मालूम हो कि बारिश से नालियां उफन गई. नाली का पूरा कचरा सड़क पर आ गया. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. जगह-जगह शहर की रफ्तार में ब्रेक लगा दिखा. चौक-चौराहों पर हुए जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हुई.

bhagalpur
फंसे वाहन

लोगों का फूटा गुस्सा
कई दोपहिया और चार पहिया वाहन फंसे दिखे. जिले के बौंसी पुल के नीचे जलभराव के कारण बड़ी-छोटी सभी गाड़ियां फंस गई. वहीं, भोलानाथ पुल के नीचे भी जलभराव होने के कारण आवाजाही बाधित रही. गुस्साए लोगों ने कहा कि हर बारिश में यही हाल होता है. वर्षों से यह समस्या है. लेकिन, इसका कोई निदान नहीं निकाला जा रहा है. नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है.

Intro:भागलपुर में आज सुबह ठंडा हवाओं के साथ और रुक रुक कर बारिश के चलते जहां एक और मौसम सुहाना हो गया वहीं पिछले करीब 1 महीने से भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे शहरवासियों को कुछ हद तक राहत भी मिली । जिले में कल रात से ही बादलों ने डेरा डाल दिया था । जिसके चलते उमस में इजाफा हो गया था । आज सुबह से बादलों ने धीमे-धीमे बरसने शुरू किया । ठंडा हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी । इस बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है । हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो गया और धूप निकलने से साथ ही उमस भी बढ़ गई । वही सुबह काम पर निकले लोग भीगते हुए ऑफिस पहुंचे ।

लंबी प्रतीक्षा के बाद प्री मानसून की पहली बारिश से शहरवासियों को भीषण गर्मी से शुक्रवार को हल्की से राहत मिली । सुबह लगभग 9 बजे रिमझिम बूंद मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गई इससे पारा गिर गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली । बारिश की बुंदे पूरे शहर को तर दिया करीब घंटे भर की बारिश ने लोगों को राहत दी ।

तो वही बारिश के बाद नगर निगम के पोल खुल गई , तकरीबन शहर के सभी गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया । बारिश से नालियां उफन गई नाली का पूरा कचरा सड़क पर आ गया । इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी उठानी पड़ी वहीं शहर की रफ्तार में ब्रेक लगा दी । चौक चौराहों पर जलजमाव के कारण यातायात अवस्थित हो गई । गाड़ियां जहां तक खड़ी रही । वहीं बौंसी पुल के नीचे जलभराव के कारण गाड़ी में फंस गयी जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला तो वहीं भोलानाथ पुल के नीचे जलभराव होने के कारण जहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई तो वही पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।


Body:भोलानाथ पुल के पास जलभराव के कारण से हो रही परेशानी के बारे में बताते हुए अनुज कुमार कहा कि इस स्कूल में हल्की सी बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है जिससे कि हम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है नगर निगम प्रशासन कुछ नहीं कर पाते हैं बरसों से यह समस्या है इसका कोई निदान नहीं निकाल रहा है ।

अविनाश कुमार ने बताया कि इसका कोई निदान नहीं निकाल पा रहा है हल्की बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है ।


संजू तिवारी ने बताया कि बारिश होते ही भोलानाथ पूल में पानी जमा हो जाता है और शहर का दक्षिणी क्षेत्र भागलपुर शहर से कट जाता है , शहर में जाने के लिए एकमात्र रास्ता है जिसमें पानी जमा हो जाता है और नगर निगम प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन कोई निदान अभी तक नहीं निकल पाया है ।




Conclusion:VISUAL
BYTE - अनुज कुमार ( स्थानीय )
BYTE - अविनाश कुमार( स्थानीय )
BYTE- संजू तिवारी( स्थानीय )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.