ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से अकबरनगर प्लांट पर पहुंचा लिक्विड ऑक्सीजन, भीड़ को लेकर पुलिस की तैनाती

अकबरनगर ऑक्सीजन प्लांट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं लिक्विड ऑक्सीजन वाहन भी प्लांट में पहुंच गया है.

bhagalpur
अकबरनगर ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:58 AM IST

भागलपुरः कोरोना संक्रमण को लेकर लिक्विड ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई है. लिक्विड ऑक्सीजन खरीदने और रीफिलिंग के लिए जिले के अकबरनगर ऑक्सीजन प्लांट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. अकबरनगर प्लांट पर आज छत्तीसगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन वाहन के पहुंचने पर प्लांट के प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढे़ंः ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी और एयरफोर्स के हवाले करे सरकार- भाकपा माले विधायक

लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचने से कर्मी खुश
बताया गया कि प्लांट से हर रोज पहले जहां दो सौ से तीन सौ सिलेंडर मायागंज अस्पताल भेजा जाता था, वहीं अब ये चार सौ से पांच सौ के बीच भेजा जा रहा है. छतीसगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन आने के बाद अब तीन दिनों तक ऑक्सीजन बनाने का काम जारी रहेगा. लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति होने के बाद से ही प्लांट के सभी कर्मी खुश हैं. बता दें कि ये कर्मी 24 घंटे पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि सही समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

ऑक्सीजन लेने जुट रही है भीड़
कोरोना मरीजों के परिजन भारी संख्या में हर रोज ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं जिले के वरीय अधिकारियों ने प्लांट का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पाॅजिटिव मरीजों के परिजनों के द्वारा कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखाने के बाद ही सिलिंडर उन्हें उपलब्ध कराया जाए.

प्लांट के मैनेजर ने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 24 घंटे कर्मी काम कर रहे हैं. सिलेंडर के लिए बाहरी लोगों का भी अतिरिक्त दबाव आ रहा है. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की मांग की गयी थी.

भागलपुरः कोरोना संक्रमण को लेकर लिक्विड ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई है. लिक्विड ऑक्सीजन खरीदने और रीफिलिंग के लिए जिले के अकबरनगर ऑक्सीजन प्लांट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. अकबरनगर प्लांट पर आज छत्तीसगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन वाहन के पहुंचने पर प्लांट के प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढे़ंः ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी और एयरफोर्स के हवाले करे सरकार- भाकपा माले विधायक

लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचने से कर्मी खुश
बताया गया कि प्लांट से हर रोज पहले जहां दो सौ से तीन सौ सिलेंडर मायागंज अस्पताल भेजा जाता था, वहीं अब ये चार सौ से पांच सौ के बीच भेजा जा रहा है. छतीसगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन आने के बाद अब तीन दिनों तक ऑक्सीजन बनाने का काम जारी रहेगा. लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति होने के बाद से ही प्लांट के सभी कर्मी खुश हैं. बता दें कि ये कर्मी 24 घंटे पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि सही समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

ऑक्सीजन लेने जुट रही है भीड़
कोरोना मरीजों के परिजन भारी संख्या में हर रोज ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं जिले के वरीय अधिकारियों ने प्लांट का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पाॅजिटिव मरीजों के परिजनों के द्वारा कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखाने के बाद ही सिलिंडर उन्हें उपलब्ध कराया जाए.

प्लांट के मैनेजर ने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 24 घंटे कर्मी काम कर रहे हैं. सिलेंडर के लिए बाहरी लोगों का भी अतिरिक्त दबाव आ रहा है. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की मांग की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.