भागलपुर: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प अब बड़ा रूप लेता जा रहा है. घटना के विरोध में पूरे देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. उसी कड़ी में शुक्रवार को भागलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य गेट पर वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.
'उग्र प्रदर्शन को होंगे विवश'
विरोध कर रहे वकीलों ने मांग की कि तीस हजारी कोर्ट मामले में उन तमाम दिल्ली पुलिस के जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाए. वहीं, मौके पर वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर वह उग्र विरोध प्रदर्शन करने पर विवश होंगे.
'दोषी पुलिसकर्मी पर की जाए कार्रवाई'
वहीं, जिला विधिक सेवा संघ के महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से वकीलों के साथ बर्बरता की गई. जिसके खिलाफ आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही हम मांग करते हैं कि मामले में दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर उनके ऊपर अविलंब कार्रवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे देश में पुलिस की ओर से वकीलों को अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है.