ETV Bharat / state

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में बन रहा है लाॅन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट, आयोजित होंगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं - Opportunity for players to practice in Bhagalpur

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस व बैडमिंटन समेत तमाम खेल के कोर्ट और मैदान बनाये जा रहे हैं. जहां आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी.

कोर्ट
कोर्ट
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:45 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले समय में यहां लाॅन टेनिस व बैडमिंटन (Lawn Tennis and Badminton) के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournament) हो सकेंगे. इसके लिए सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं. जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हो गये हैं जबकि बाकी दो कोर्ट दिसंबर तक तैयार कर लिए जाएंगे. जिससे यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्या बंद होगा भागलपुर का दूरदर्शन केंद्र? जिला प्रशासन ने जारी किया है फरमान

बता दें कि सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट बनाए जाने का काम प्रगति पर है. इसके अलावा स्विमिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए भी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि एक साल के भीतर सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे खेल प्रेमी यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आनंद उठा पाएंगे.

देखें वीडियो

बैडमिंटन कोर्ट 1.18 करोड़ से बनाया जाना है. इनडोर स्टेडियम में 4 कोर्ट बन गया है और दो बनाया जा रहा है. इस कोर्ट पर पिछले साल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई थी. जिसकी सफलता को देखते हुए इस साल भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट कराने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने सहमति दे दी है. इंटरनेशनल लेवल के मैच की स्वीकृति मिलने पर भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में कायाकल्प किया जा रहा है.

गौरतलब हो कि इसी ग्राउंड पर कभी इंडिया की टॉप 53 टेनिस प्लेयर रही प्रियम कुमारी खेल चुकी है. प्रियम के प्रयास से इंडियन टेनिस एसोसिएशन ने यहां जल्द टूर्नामेंट कराने का संकेत दिया है. जिसको ध्यान में रखकर तेजी से निर्माण कार्य जारी है. लाॅन टेनिस का काम लगभग पूरा हो चुका है, पाथ-वे और लाइटिंग का काम बाकी है.

ये भी पढ़ें- विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन का जल्द होगा अधिग्रहण, 6 साल पहले PM ने की थी स्थापना की घोषणा

इस संबंध में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि खेल को लेकर जिले में कई तरह की स्कीम चल रही है और खेल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. एक फ्लोर पर कई तरह के खेल आयोजन हो सकेंगे. इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड में टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं. जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हैं. बाकी दो कोर्ट और बनाये जाने हैं. ताकि राष्ट्रीय स्तर के खेल हो सकें.

उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल का कोर्ट बनकर तैयार हो गया है. क्रिकेट स्टेडियम का कार्य किया जा रहा है. बैडमिंटन कोर्ट का भवन भी बन रहा है. पहले दो कोर्ट था, उसे बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा तैराकी के लिए स्विमिंग पुल बनाया जा रहा है. जहां खिलाड़ी अपने आपको राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिये तैयार कर सकते हैं. आने वाले एक साल में सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले समय में यहां लाॅन टेनिस व बैडमिंटन (Lawn Tennis and Badminton) के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournament) हो सकेंगे. इसके लिए सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं. जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हो गये हैं जबकि बाकी दो कोर्ट दिसंबर तक तैयार कर लिए जाएंगे. जिससे यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्या बंद होगा भागलपुर का दूरदर्शन केंद्र? जिला प्रशासन ने जारी किया है फरमान

बता दें कि सैंडिस कंपाउंड में लाॅन टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट बनाए जाने का काम प्रगति पर है. इसके अलावा स्विमिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए भी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि एक साल के भीतर सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे खेल प्रेमी यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आनंद उठा पाएंगे.

देखें वीडियो

बैडमिंटन कोर्ट 1.18 करोड़ से बनाया जाना है. इनडोर स्टेडियम में 4 कोर्ट बन गया है और दो बनाया जा रहा है. इस कोर्ट पर पिछले साल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई थी. जिसकी सफलता को देखते हुए इस साल भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट कराने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ने सहमति दे दी है. इंटरनेशनल लेवल के मैच की स्वीकृति मिलने पर भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में कायाकल्प किया जा रहा है.

गौरतलब हो कि इसी ग्राउंड पर कभी इंडिया की टॉप 53 टेनिस प्लेयर रही प्रियम कुमारी खेल चुकी है. प्रियम के प्रयास से इंडियन टेनिस एसोसिएशन ने यहां जल्द टूर्नामेंट कराने का संकेत दिया है. जिसको ध्यान में रखकर तेजी से निर्माण कार्य जारी है. लाॅन टेनिस का काम लगभग पूरा हो चुका है, पाथ-वे और लाइटिंग का काम बाकी है.

ये भी पढ़ें- विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन का जल्द होगा अधिग्रहण, 6 साल पहले PM ने की थी स्थापना की घोषणा

इस संबंध में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि खेल को लेकर जिले में कई तरह की स्कीम चल रही है और खेल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. एक फ्लोर पर कई तरह के खेल आयोजन हो सकेंगे. इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड में टेनिस के चार कोर्ट बनाये जाने हैं. जिसमें से दो कोर्ट बनकर तैयार हैं. बाकी दो कोर्ट और बनाये जाने हैं. ताकि राष्ट्रीय स्तर के खेल हो सकें.

उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल का कोर्ट बनकर तैयार हो गया है. क्रिकेट स्टेडियम का कार्य किया जा रहा है. बैडमिंटन कोर्ट का भवन भी बन रहा है. पहले दो कोर्ट था, उसे बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा तैराकी के लिए स्विमिंग पुल बनाया जा रहा है. जहां खिलाड़ी अपने आपको राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिये तैयार कर सकते हैं. आने वाले एक साल में सैंडिस कंपाउंड में सारे खेल के स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.