भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई (Laborer dies after being hit by goods train). सबौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 55 वर्षीय चुलाही शाह के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत: बताया जा रहा है कि चुलाही शाह सबौर रेलवे ट्रैक को पार कर रहे था. इसी दौरान मालगाड़ी आ गई. जिससे हादसा हो गया. मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि सबौर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच मुख्य सड़क मार्ग है और लोगों की आवाजाही लगी रहती है. रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक के ऊपर कोई फुटओवर ब्रिज नहीं दिया गया है. जिस कारण लगातार ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौतें होती रहती है.
ठेला चलाने का काम करता था मृतक: मृतक चुलाही शाह मजदुर था. वह ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, उसके दो बेटे हैं और पूरे परिवार की जिम्मेवारी उसके ऊपर ही थी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और मृतक मजदुर के छत विक्षत शव का शिनाख्त किया. वहीं घटना के फौरन बाद पूरे स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और मालगाड़ी को रोक दिया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं चुलाही शाह की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिल्हाल बॉडी को कब्जे में लेने को लेकर जद्दोजहद की जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जल्द हम पोस्टमार्टम करवाएंगे.