ETV Bharat / state

कहलगांवः हथकड़ी खोलकर फरार हुआ नशे में हंगामा करने का आरोपी गिरफ्तार - कहलगांव पुलिस ने फरारी को किया गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले की कहलगांव पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल ले गयी. नशे में हंगामा करने वाले आरोपी का दिमाग खूब काम कर रहा था. उसने बड़ी सफाई से हथकड़ी खोली और फरार हो गया. मामले को लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार, रविवार की रात पुलिस ने उस आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर (Kahalgaon police arrested absconder) लिया. पढ़ें पूरी खबर.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 12:42 PM IST

भागलपुर: भागलपुर जिला की कहलगांव थाना की पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हुआ (escaped from police custody) शराब पीकर हंगामा करने का आरोपी रविवार देर रात एक बागीचे से गिरफ्तार कर लिया गया. कहलगांव थाना अध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि शिबू तांती को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव लाया गया था. जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार देर रात उसे कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के समीप एक बागीचे से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में पुलिस की गाड़ी के चपेट में आया युवक, सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा

'शिबू तांती को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव भेजा गया था. वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार देर रात कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के समीप एक बागीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया'- श्रीकांत भारती, कहलगांव थाना अध्यक्ष

कैसे हुआ था फरारः भागलपुर जिला के कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी शिबू तांती के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब पीकर नशे मे हंगामा कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों को भी तंग कर रहा है. सूचना मिलते ही कहलगांव थाना अध्यक्ष श्रीकांत भारती ने तुरंत पुलिस गश्ती को काजीपुरा गांव भेजा, जहां शराब के नशे में शिबू तांती को गिरफ्तार कर लिया गया. शिबू के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. उसका मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस की हिरासत में हथकड़ी लगाकर अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव लाया गया था. लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को चकमा देते हुए शिबू हथकड़ी खोलकर भाग गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग

पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी थीः ड्यूटी पर तैनात पुलिस की नजर खाली हथकड़ी पर पड़ी तो उसके भाग जाने की जानकारी हुई. इस घटना से अनुमंडल पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी. कहलगांव पुलिस ने शिबू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. तुरंत मुखबिरों को अलर्ट किया गया. पुलिस ने उसके संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखनी शुरू की. आखिरकार पुलिस को एक सूचना मिली जिसके बाद शिबू को काजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

भागलपुर: भागलपुर जिला की कहलगांव थाना की पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हुआ (escaped from police custody) शराब पीकर हंगामा करने का आरोपी रविवार देर रात एक बागीचे से गिरफ्तार कर लिया गया. कहलगांव थाना अध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि शिबू तांती को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव लाया गया था. जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार देर रात उसे कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के समीप एक बागीचे से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में पुलिस की गाड़ी के चपेट में आया युवक, सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा

'शिबू तांती को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव भेजा गया था. वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार देर रात कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के समीप एक बागीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया'- श्रीकांत भारती, कहलगांव थाना अध्यक्ष

कैसे हुआ था फरारः भागलपुर जिला के कहलगांव थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी शिबू तांती के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब पीकर नशे मे हंगामा कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों को भी तंग कर रहा है. सूचना मिलते ही कहलगांव थाना अध्यक्ष श्रीकांत भारती ने तुरंत पुलिस गश्ती को काजीपुरा गांव भेजा, जहां शराब के नशे में शिबू तांती को गिरफ्तार कर लिया गया. शिबू के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. उसका मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस की हिरासत में हथकड़ी लगाकर अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव लाया गया था. लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को चकमा देते हुए शिबू हथकड़ी खोलकर भाग गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग

पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी थीः ड्यूटी पर तैनात पुलिस की नजर खाली हथकड़ी पर पड़ी तो उसके भाग जाने की जानकारी हुई. इस घटना से अनुमंडल पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी. कहलगांव पुलिस ने शिबू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. तुरंत मुखबिरों को अलर्ट किया गया. पुलिस ने उसके संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखनी शुरू की. आखिरकार पुलिस को एक सूचना मिली जिसके बाद शिबू को काजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.