ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को दिया 33% फीसदी आरक्षण : जेडीयू - महिला जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास

प्रदेश महिला जेडीयू की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास आज भागलपुर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. साथ ही पार्टी में महिलाओं कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी.

महिला जदयू का कार्यक्रम
महिला जदयू का कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 11:58 PM IST

भागलपुर : बिहार प्रदेश महिला जेडीयू (JDU ) की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिले के लोकसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य और महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं को पार्टी में महिला प्रकोष्ठ को कैसे मजबूत किया जा सके ,उसको लेकर काम करने का तौर तरीका बताया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : बोले शाहनवाज हुसैन- 'भागलपुर मेरा घर है, यहां नहीं होगी दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति'

श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला को लेकर सजग है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज में महिला प्रतिनिधि की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर 50% आरक्षण लागू किया तो वहीं सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण देकर महिला को सशक्त बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. महिलाओं को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री ने 2006 में पंचायती राज्य में आरक्षण लागू किया. 50% आरक्षण लागू होने के कारण आज महिला चारदीवारी को लांग कर घुंघट को हटाकर राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. राज्य में महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास जगाने के लिए कई योजनाएं भी लागू किए हैं ,इसका लाभ धीरे-धीरे महिलायें ले रही हैं.

देखें वीडियो

'एकाएक महिलाओं के जीवन चर्या में बदलाव नहीं लाया जा सकता. धीरे-धीरे महिलाएं सशक्त हो रही है. भारत एक पुरुष प्रधान देश है, इसलिए पुरुषों के अंदर से मानसिकता नहीं बदल रही है. लेकिन अब धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि भारत के सभी राजनीतिक दलों में महिलायें अपनी जगह बना रही हैं. बिहार में सबसे अधिक महिला राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता जेडीयू में ही हैं.' :- श्वेता विश्वास, महिला जेडीयू की प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें : एक ऐसी नदी जिसके आधे हिस्से पर कब्जा, अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी

श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला को अब उद्यमी बनाने के लिए भी योजना लेकर आये हैं. योजनाओं को अधिक से अधिक महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के लिए महिला कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे कि वे अपने क्षेत्र और पंचायत में महिला को महिला उद्यमी बनने में मदद कर सके. वहीं प्रशिक्षण के दौरान भागलपुर लोकसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष सहित 16 प्रखंड के महिला प्रखंड अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी के अलावा दर्जनों की संख्या में जदयू महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

भागलपुर : बिहार प्रदेश महिला जेडीयू (JDU ) की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिले के लोकसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य और महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं को पार्टी में महिला प्रकोष्ठ को कैसे मजबूत किया जा सके ,उसको लेकर काम करने का तौर तरीका बताया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : बोले शाहनवाज हुसैन- 'भागलपुर मेरा घर है, यहां नहीं होगी दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति'

श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला को लेकर सजग है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज में महिला प्रतिनिधि की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर 50% आरक्षण लागू किया तो वहीं सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण देकर महिला को सशक्त बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. महिलाओं को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री ने 2006 में पंचायती राज्य में आरक्षण लागू किया. 50% आरक्षण लागू होने के कारण आज महिला चारदीवारी को लांग कर घुंघट को हटाकर राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. राज्य में महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास जगाने के लिए कई योजनाएं भी लागू किए हैं ,इसका लाभ धीरे-धीरे महिलायें ले रही हैं.

देखें वीडियो

'एकाएक महिलाओं के जीवन चर्या में बदलाव नहीं लाया जा सकता. धीरे-धीरे महिलाएं सशक्त हो रही है. भारत एक पुरुष प्रधान देश है, इसलिए पुरुषों के अंदर से मानसिकता नहीं बदल रही है. लेकिन अब धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि भारत के सभी राजनीतिक दलों में महिलायें अपनी जगह बना रही हैं. बिहार में सबसे अधिक महिला राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता जेडीयू में ही हैं.' :- श्वेता विश्वास, महिला जेडीयू की प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें : एक ऐसी नदी जिसके आधे हिस्से पर कब्जा, अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी

श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला को अब उद्यमी बनाने के लिए भी योजना लेकर आये हैं. योजनाओं को अधिक से अधिक महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के लिए महिला कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे कि वे अपने क्षेत्र और पंचायत में महिला को महिला उद्यमी बनने में मदद कर सके. वहीं प्रशिक्षण के दौरान भागलपुर लोकसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष सहित 16 प्रखंड के महिला प्रखंड अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी के अलावा दर्जनों की संख्या में जदयू महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.