भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में आए दिन नए-नए रोचक तथ्य देखने को मिल रहे है. भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल अपने ही वायरल ऑडियो पर सफाई देते फिर रहे हैं. तेजी वायरल होते इस ऑडियो में सांसद अजय कुमार मंडल चंदन नाम के जेडीयू कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि जेडीयू कार्यकर्ता बीजेपी के प्रत्याशी को वोट नहीं करें. जिसके बाद उन्हें इस ऑडियो पर सफाई देना पड़ रही है.
ऑडियो में बीजेपी के खिलाफ बगावती बोल !
वायरल ऑडियो में जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जहां-जहां जेडीयू चुनाव लड़ रही है, वहीं एलजेपी ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. इसलिए बीजेपी के प्रत्याशी को जेडीयू कार्यकर्ता वोट नहीं करे.
'ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, ऑडियो में चंदन नाम का व्यक्ति जो कि जेडीयू कार्यकर्ता नहीं है उनसे करीब 18 मिनट बातचीत हुई है. लेकिन उन्होंने कुछ भाग को काटकर और जोड़कर ऑडियो बनाया है, जो बातें हमने कही थी वह बातें उससे हटा दी गई है'- अजय कुमार मंडल, सांसद
जेडीयू सांसद अजय मंडल की सफाई
सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि जब बीजेपी के खाते में पीरपैंती विधानसभा सीट गई थी तो हमने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को फोन कर कहा था कि वहां जमीनी कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाएं. लेकिन बीजेपी के आलाकमान ने ललन कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद से ही कार्यकर्ता ललन पासवान का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ता का कहना था कि जिस समय लोकसभा का चुनाव था, उस दौरान ललन पासवान हमारे खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे थे तो अभी किस आधार पर इन्हें वोट दे.
ऑडियो को तोड़ मरोड़कर किया पेश
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह का ऑडियो तोड़ मरोड़ कर पार्टी और नेता की छवि को खराब करने के लिए पेश किया गया है. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों का स्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है.
सुशील मोदी ने सांसद को दी थी चेतावनी
बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद बीते शनिवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पीरपैंती में सांसद अजय मंडल को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमें पता है कि सांसद गठबंधन विरोधी काम कर रहे हैं. मैंने उनसे परसों फोन पर कहा था कि आप बीजेपी और जेडीयू के कारण ही सांसद बने हैं, लेकिन आप मतदाताओं में भ्रम फैला रहे हैं. लोकसभा चुनाव भी आएगा और उस वक्त आपको जवाब दिया जाएगा.