ETV Bharat / state

तारापुर के JDU विधायक का कथित ऑडियो वायरल, विधायक ने सिरे से किया खारिज - बिहार न्यूज

जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह पर एक जेई को फोन पर धमकाने का आरोप (JDU MLA Accused Of Threatening JE On Phone Call) लगा है. जिसका एक कथित ऑडियो भी सामने आया है. जेई का आरोप है कि विधायक बिल बनाने के लिए दवाब बना रहे हैं. जबकि विधायक ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है

जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप
जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:00 PM IST

जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप

भागलपुर: तारापुर से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह (JDU MLA Rajeev Kumar Singh) का एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में अपशब्दों और गाली गलौज का प्रयोग किया गया है. दरअसल, एक जेई ने जदयू विधायक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. जब इस मामले पर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह से ईटीवी संवाददाता ने सवाल किया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ऐसी हरकत नहीं कर सकते. उन्होंने साफ तौर से सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल के नेता को शराब माफिया ने दी जान से मारने की धमकी, सिक्योरिटी आईजी को लिखा पत्र

वायरल ऑडियो में क्या है: कथित वायरल वीडियो तारापुर से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह का बताया जा रहा है. जिसमें गाली गलौज के साथ दिमाग दुरुस्त करने की धमकी दी जा रही है. विधायक पर आरोप लगाने वाला शख्स आमोद कुमार जेई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल बंसीटिकर ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप रहता है. वर्तमान में वह मुंगेर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है. आमोद कुमार ने विधायक पर जबरन बिल बनाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है.



"मैं तारापुर विधायक के कार्यशैली से काफी भयभीत और डरा रहता हूं , मुझे टेलीफोन पर तारापुर विधायक राजीव सिंह आए दिन धमकी दिया करते हैं ,मैं नगरपालिका के तहत ड्यूटी पर था. मुझे तारापुर के विधायक राजीव सिंह ने अननोन नंबर से कॉल किया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द बोलते हुए धमकी भी देने लगे. उन्होंने कहा आज तो आप पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के कार्य में है कल आइए फिर आपसे पूछता हूं. विधायक जी का साफ तौर पर कहना है कि पोखर की मिट्टी भराई हो गई है. यह कह कर बिल भर दो अन्यथा बहुत बुरा होगा" -अमोद कुमार, जेई

जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप

जेई ने नहीं की है शिकायत: जेई आमोद कुमार ने बताया कि वह जदयू विधायक की धमकी से काफी भयभीय है. जिस कारण अभी तक इसकी लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देना जरूरी है, इसलिए मैं कमिश्नर के पास इसकी लिखित शिकायत करूंगा. जबकि जदयू विधायक ने सभी आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया है.

जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप

भागलपुर: तारापुर से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह (JDU MLA Rajeev Kumar Singh) का एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में अपशब्दों और गाली गलौज का प्रयोग किया गया है. दरअसल, एक जेई ने जदयू विधायक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. जब इस मामले पर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह से ईटीवी संवाददाता ने सवाल किया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ऐसी हरकत नहीं कर सकते. उन्होंने साफ तौर से सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल के नेता को शराब माफिया ने दी जान से मारने की धमकी, सिक्योरिटी आईजी को लिखा पत्र

वायरल ऑडियो में क्या है: कथित वायरल वीडियो तारापुर से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह का बताया जा रहा है. जिसमें गाली गलौज के साथ दिमाग दुरुस्त करने की धमकी दी जा रही है. विधायक पर आरोप लगाने वाला शख्स आमोद कुमार जेई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल बंसीटिकर ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप रहता है. वर्तमान में वह मुंगेर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है. आमोद कुमार ने विधायक पर जबरन बिल बनाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है.



"मैं तारापुर विधायक के कार्यशैली से काफी भयभीत और डरा रहता हूं , मुझे टेलीफोन पर तारापुर विधायक राजीव सिंह आए दिन धमकी दिया करते हैं ,मैं नगरपालिका के तहत ड्यूटी पर था. मुझे तारापुर के विधायक राजीव सिंह ने अननोन नंबर से कॉल किया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द बोलते हुए धमकी भी देने लगे. उन्होंने कहा आज तो आप पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के कार्य में है कल आइए फिर आपसे पूछता हूं. विधायक जी का साफ तौर पर कहना है कि पोखर की मिट्टी भराई हो गई है. यह कह कर बिल भर दो अन्यथा बहुत बुरा होगा" -अमोद कुमार, जेई

जदयू विधायक पर लगा जेई को धमकी देने का आरोप

जेई ने नहीं की है शिकायत: जेई आमोद कुमार ने बताया कि वह जदयू विधायक की धमकी से काफी भयभीय है. जिस कारण अभी तक इसकी लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देना जरूरी है, इसलिए मैं कमिश्नर के पास इसकी लिखित शिकायत करूंगा. जबकि जदयू विधायक ने सभी आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.