ETV Bharat / state

JDU विधायक का दावा, '6 महीने में CM पद से हट जाएंगे नीतीश, तेजस्वी होंगे नए मुख्यमंत्री' - राजद नेता तेजस्वी यादव

अपने बिगड़े बोल के कारण सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार छह महीने में मुख्यमंत्री के पद से हट जाएंगे. इसके साथ ही विधायक ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है.

JDU MLA Narendra kumar niraj
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 11:05 PM IST

भागलपुर: गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार छह महीने में मुख्यमंत्री के पद से हट जाएंगे. इसके साथ ही विधायक ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की है.

अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने खुद को क्षेत्र का दबंग बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सबसे दबंग नेता हैं. इसके साथ ही नरेंद्र कुमार ने कहा कि 6 महीने बाद तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

देखें रिपोर्ट

फतवा जारी कर दिला देता भाजपा प्रत्याशी को वोट
विधायक ने यह भी कहा कि अगर भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे रोहित पांडे कहते तो मैं फतवा जारी कर 35 हजार अति पिछड़ों का वोट उन्हें दिलवा देता. ऑडियो वायरल करने को लेकर विधायक ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को जिम्मेदार ठहराया.

गोपाल मंडल का ऑडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि वीहपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक को फोन कर अपशब्द कहा था. इसके साथ ही उन्हें अगले चुनाव में हराने की बात कही थी. उन्होंने भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे के खिलाफ भी अनर्गल बातें की थी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया था.

भागलपुर: गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार छह महीने में मुख्यमंत्री के पद से हट जाएंगे. इसके साथ ही विधायक ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की है.

अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने खुद को क्षेत्र का दबंग बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सबसे दबंग नेता हैं. इसके साथ ही नरेंद्र कुमार ने कहा कि 6 महीने बाद तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

देखें रिपोर्ट

फतवा जारी कर दिला देता भाजपा प्रत्याशी को वोट
विधायक ने यह भी कहा कि अगर भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे रोहित पांडे कहते तो मैं फतवा जारी कर 35 हजार अति पिछड़ों का वोट उन्हें दिलवा देता. ऑडियो वायरल करने को लेकर विधायक ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को जिम्मेदार ठहराया.

गोपाल मंडल का ऑडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि वीहपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक को फोन कर अपशब्द कहा था. इसके साथ ही उन्हें अगले चुनाव में हराने की बात कही थी. उन्होंने भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे के खिलाफ भी अनर्गल बातें की थी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया था.

Last Updated : Jan 7, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.