ETV Bharat / state

JDU MLA गोपाल मंडल बोले- PM मोदी ड्रामेबाज हैं, BJP कीर्तनिया और रामधुनिया पार्टी - आरजेडी नेता सुधाकर सिंह

भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी को ड्रामेबाज कहा (JDU MLA Attacked On PM Narendra Modi) है. उन्होंने पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी पार्टी को कीर्तनिया और रामधुनिया पार्टी कहकर संबोधित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

JDU नेता गोपाल मंडल ने PM Narendra Modi को ड्रामेबाज कहा
JDU नेता गोपाल मंडल ने PM Narendra Modi को ड्रामेबाज कहा
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:32 PM IST

गोपाल मंडल का बयान.

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopalpur MLA Gopal Mandal) अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज फिर उन्होंने अपने तीखे बयान से इतनी ठंड में पूरे राजनीतिक सरगर्मी को गर्म कर दिया है. उन्होंने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लपेटे में लेते हुए ड्रामेबाज और बहुत बड़ा कलाकार कह दिया है. इसके साथ ही बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी तो कीर्तिनया और रामधुनिया पार्टी बनकर रह गई है.

यह भी पढ़ें - विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बीजेपी और पीएम पर किया कटाक्ष: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भागलपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उसी समय उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कोई राजनैतिक पार्टी नहीं है. वह केवल कीर्तनिया और रामधुनिया पार्टी बनकर रह गयी है. इसके बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नंबर का कलाकार और ड्रामेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ पूरे देश की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. उन्होंने देश की जनता से कोरोनावायरस मिटाने के नाम पर थाली और टिन बजवाया है. इतना ही नहीं उन्होंने देश की जनता से कभी अगरबत्ती तो कभी मोमबत्ती जलाने को कहा. पीएम को अब कुछ भी करना धरना नहीं है. ये सिर्फ जनता को परेशान करते रहते हैं.

आक्रोशित छात्रों पर होते हैं लाठीचार्ज: जब उनसे बीएसएससी के प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज इसलिए किया गया क्योंकि छात्र उग्र प्रदर्शन किए होंगे इसलिए इनलोगों पर लाठीचार्ज किया गया. इस तरह से उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराते हुए कहा कि यह तो होना लाजिमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर छात्र करेंगे तो परीक्षा कैंसिल भी हो सकता है. आगे विधायक ने कहा कि इस तरह का लाठीचार्ज होते रहता है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि "अब मुझे कोई कुछ अपशब्द बोले या धक्का-मुक्की करे, तब हमारे लोग जान पर खेलकर अपशब्द बोलने वालों और धक्का-मुक्की करने वालों पर लाठीचार्ज कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक उनलोगों के साथ मारपीट भी करेंगे". यह सब चलते ही रहता है.

बच्चों को सुधारने के लिए लाठीचार्ज: विधायक ने यह भी कहा कि अगर छात्रों पर अगर लाठीचार्ज नहीं किया जाएगा या रोका नहीं जाएगा तब छात्र क्या करेंगे. इस बात का कोई ठिकाना नहीं है. इसलिए बच्चों को सुधारने और उदंडता नहीं करने के लिए लाठीचार्ज किया जाता है. जेडीयू विधायक ने कहा कि लाठीचार्ज करना, पानी का बारिश करना, प्लास्टिक बुलेट चलाना यह सब चलते रहता है.



किसी बयानबाजी से नहीं टूटती सरकार: आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने वाले बयान पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का रिएक्शन यह था कि बयानबाजी से महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं होने वाला है. किसी एक व्यक्ति की बयान से सरकार नहीं टूटती है. जो बयान बाजी कर रहे हैं. उन पर पार्टी अपने लेवल पर कार्रवाई करेगी और वैसे लोगों को प्रतिबंधित भी किया जाएगा. महागठबंधन की सरकार एक साथ है और एक साथ काम करेगी.


"अब मुझे कोई कुछ अपशब्द बोले या धक्का-मुक्की करे, तब हमारे लोग जान पर खेलकर अपशब्द बोलने वालों और धक्का-मुक्की करने वालों पर लाठीचार्ज कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक उनलोगों के साथ मारपीट भी करेंगे"- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू गोपालपुर

यह भी पढ़ें - वायरल वीडियो पर बोले विधायक जी, डांस नहीं, हम तो सेल्फी ले रहे थे

गोपाल मंडल का बयान.

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopalpur MLA Gopal Mandal) अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज फिर उन्होंने अपने तीखे बयान से इतनी ठंड में पूरे राजनीतिक सरगर्मी को गर्म कर दिया है. उन्होंने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लपेटे में लेते हुए ड्रामेबाज और बहुत बड़ा कलाकार कह दिया है. इसके साथ ही बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी तो कीर्तिनया और रामधुनिया पार्टी बनकर रह गई है.

यह भी पढ़ें - विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बीजेपी और पीएम पर किया कटाक्ष: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भागलपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उसी समय उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कोई राजनैतिक पार्टी नहीं है. वह केवल कीर्तनिया और रामधुनिया पार्टी बनकर रह गयी है. इसके बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नंबर का कलाकार और ड्रामेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ पूरे देश की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. उन्होंने देश की जनता से कोरोनावायरस मिटाने के नाम पर थाली और टिन बजवाया है. इतना ही नहीं उन्होंने देश की जनता से कभी अगरबत्ती तो कभी मोमबत्ती जलाने को कहा. पीएम को अब कुछ भी करना धरना नहीं है. ये सिर्फ जनता को परेशान करते रहते हैं.

आक्रोशित छात्रों पर होते हैं लाठीचार्ज: जब उनसे बीएसएससी के प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज इसलिए किया गया क्योंकि छात्र उग्र प्रदर्शन किए होंगे इसलिए इनलोगों पर लाठीचार्ज किया गया. इस तरह से उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराते हुए कहा कि यह तो होना लाजिमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर छात्र करेंगे तो परीक्षा कैंसिल भी हो सकता है. आगे विधायक ने कहा कि इस तरह का लाठीचार्ज होते रहता है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि "अब मुझे कोई कुछ अपशब्द बोले या धक्का-मुक्की करे, तब हमारे लोग जान पर खेलकर अपशब्द बोलने वालों और धक्का-मुक्की करने वालों पर लाठीचार्ज कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक उनलोगों के साथ मारपीट भी करेंगे". यह सब चलते ही रहता है.

बच्चों को सुधारने के लिए लाठीचार्ज: विधायक ने यह भी कहा कि अगर छात्रों पर अगर लाठीचार्ज नहीं किया जाएगा या रोका नहीं जाएगा तब छात्र क्या करेंगे. इस बात का कोई ठिकाना नहीं है. इसलिए बच्चों को सुधारने और उदंडता नहीं करने के लिए लाठीचार्ज किया जाता है. जेडीयू विधायक ने कहा कि लाठीचार्ज करना, पानी का बारिश करना, प्लास्टिक बुलेट चलाना यह सब चलते रहता है.



किसी बयानबाजी से नहीं टूटती सरकार: आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने वाले बयान पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का रिएक्शन यह था कि बयानबाजी से महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं होने वाला है. किसी एक व्यक्ति की बयान से सरकार नहीं टूटती है. जो बयान बाजी कर रहे हैं. उन पर पार्टी अपने लेवल पर कार्रवाई करेगी और वैसे लोगों को प्रतिबंधित भी किया जाएगा. महागठबंधन की सरकार एक साथ है और एक साथ काम करेगी.


"अब मुझे कोई कुछ अपशब्द बोले या धक्का-मुक्की करे, तब हमारे लोग जान पर खेलकर अपशब्द बोलने वालों और धक्का-मुक्की करने वालों पर लाठीचार्ज कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक उनलोगों के साथ मारपीट भी करेंगे"- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू गोपालपुर

यह भी पढ़ें - वायरल वीडियो पर बोले विधायक जी, डांस नहीं, हम तो सेल्फी ले रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.